मुंह में सिगार और धांसू एक्शन करते प्रभास की ‘द राजा साब‘ में बोमन ईरानी इस बार सरप्राइज एलिमेंट की तरह हैं। वह कहानी की परतों से दर्शकों को रूबरू करवाते हैं। जबकि संजय दत्त का भुतहा अवतार कंपाने वाला है।
बोमन ईरानी बने हैं हिप्नोटिस्ट, करते हैं प्रभास की मदद
प्रभास, संजय दत्त, बोमन ईरानी के साथ ही फिल्म में मालविका मोहनन, रिद्धी कुमार और निधि अग्रवाल भी हैं। यह हॉरर कॉमेडी, असल में हिप्नोटिज्म के इर्द-गिर्द बुनी गई है। संजय दत्त जहां प्रभास के दादा और एक ऐसे भूत के किरदार में हैं, जो बहुत ताकतवर है। उसका अपना तिलिस्म है, वहीं बोमन ईरानी हिप्नोटिस्ट के किरदार में हैं। वह प्रभास की संजय दत्त की आत्मा से छुटकारा पाने में मदद करते हैं।
‘द राजा साब’ का नया ट्रेलर
पोते और भूतिया दादा की है कहानी
ट्रेलर में हम देखते हैं कि प्रभास के दादा के रोल में संजय दत्त का किरदार मरने के बाद खतरनाक रूप ले लेता है। उनकी आत्मा एक बड़े से बंगले में रहती है और इतनी ताकतवर है कि उसे हराया नहीं जा सकता। कहानी में एक इमोशनल साइड भी दिखाया गया है, जिसमें प्रभास की दादी जरीना वहाब अस्पताल में भर्ती है। फिल्म पोते और उसके भूतिया दादा के बीच जबरदस्त टकराव है।
रहस्यों और अजीब चमत्कारों से भरी भूल-भुलैया
हम देखते हैं कि अपने दादा की सच्चाई पता लगाने के लिए प्रभास का किरदार बंगले में घुसता है, इस बात से अनजान कि जो भी अंदर जाता है, वह संजय दत्त की मौजूदगी के काले जादू के असर में आ जाता है। रहस्यों और अजीब चमत्कारों से भरी भूल-भुलैया की तरह दिखाए गए इस बंगले में प्रभास और उसके दोस्त फंस जाते हैं।
‘द राजा साब’ रिलीज डेट
प्रभास की इस फिल्म का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है। मूल रूप से तेलुगू में बनी ‘द राजा साब’ अगले साल की शुरुआत में 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में पैन इंडिया रिलीज होगी।













