• Business
  • दिल्ली-एनसीआर वालों को मिला नए साल का गिफ्ट, IGL ने PNG के दाम घटाए, जानें नई कीमत

    नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर वालों को नए साल का गिफ्ट मिला है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने नए साल की पूर्व संध्या पर अपने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने घरेलू पाइप लाइन गैस PNG की कीमतों में 70 पैसे प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (SCM) की कटौती की है। इस कटौती के बाद दिल्ली


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 31, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर वालों को नए साल का गिफ्ट मिला है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने नए साल की पूर्व संध्या पर अपने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने घरेलू पाइप लाइन गैस PNG की कीमतों में 70 पैसे प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (SCM) की कटौती की है। इस कटौती के बाद दिल्ली में PNG की नई कीमत 47.89 रुपये प्रति SCM होगी। वहीं गुरुग्राम में यह 46.70 रुपये प्रति SCM और नोएडा, ग्रेटर नोएडा व गाजियाबाद में 47.76 रुपये प्रति SCM हो जाएगी। यह नई दरें नए साल से लागू होंगी। कंपनी को उम्मीद है कि इस दाम में कटौती से लाखों घरों को बड़ी राहत मिलेगी। ये घर रोजाना खाना पकाने के लिए PNG का इस्तेमाल करते हैं।

    आईजीएल दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के चार राज्यों में 11 जगहों पर 30 जिलों में गैस पहुंचाने का काम करती है। सरकार का लक्ष्य है कि साल 2030 तक देश भर में 12.5 करोड़ घरों में पाइप से गैस पहुंचाने का कनेक्शन हो जाए। यह कनेक्शन गांवों और शहरों दोनों जगह दिए जाएंगे। घरों में पाइप से गैस पहुंचाने का काम शहर में गैस वितरण नेटवर्क को बढ़ाने का हिस्सा है।
    खत्म हो जाएगी LPG पर सब्सिडी! अब अमेरिका से आ रही गैस के मुताबिक होगा हिसाब-किताब

    यहां भी हुआ बदलाव

    थिंक गैस कंपनी ने भी 1 जनवरी 2026 से कई राज्यों में सीएनजी और घरेलू पीएनजी की कीमतों में कटौती की घोषणा कर दी है। Petroleum and Natural Gas Regulatory Board (PNGRB) ने 16 दिसंबर को प्राकृतिक गैस के परिवहन के लिए एक तर्कसंगत दरों की घोषणा की थी। यह प्राकृतिक गैस बिजली बनाने, उर्वरक बनाने, सीएनजी बनाने और घरों में ईंधन के रूप में इस्तेमाल होती है।

    एलपीजी के दाम भी हो सकते हैं कम

    देश की सरकारी तेल और गैस कंपनियां कल यानी 1 जनवरी 2026 को एलपीजी की नई कीमत जारी करेंगी। ये कीमत घरेलू रसोई गैस सिलेंडर और कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर दोनों के लिए होंगी। माना जा रहा है कि कंपनियां एलपीजी की कीमत में भी कमी कर सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो यह उन लोगों के लिए राहत भरी खबर होगी, जहां पीएनजी की सुविधा नहीं है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।