बता दें कि भारत टैक्सी का मकसद पारदर्शी किराया व्यवस्था को लागू करना और स्थिर दरें उपलब्ध कराना है। इसके साथ ही ड्राइवरों को भी बेहतर कमाई का मौका मिलेगा, क्योंकि उन्हें कुल किराए का 80% से अधिक हिस्सा दिया जाएगा। दिल्ली में पहले से ही 56,000 ड्राइवर इस प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर हो चुके हैं, जो इस ऐप की लोकप्रियता बताने के लिए काफी है। यह ऐप ऑटो-रिक्शा, कार और बाइक तीनों तरह की सर्विस उपलब्ध कराएगा।
आपको क्या फायदा मिलेगा?
रिपोर्ट्स की मानें, तो भारत टैक्सी ऐप यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आ रहा है। मौजूदा समय में ओला और उबर जैसी कैब सर्विसेज पीक आवर्स में सर्ज प्राइसिंग के नाम पर किराया कई गुना बढ़ा देती हैं। सुबह ऑफिस जाते समय या शाम को घर लौटते वक्त यात्रियों को मोटी रकम चुकानी पड़ती है।
माना जा रहा है कि भारत टैक्सी इस समस्या का समाधान उपलब्ध कराएगी। यह ऐप ज्यादा पारदर्शी और स्थिर किराया दरों पर काम करेगा। इससे किराए में अचानक होने वाली बढ़ोतरी पर लगाम लगेगी। इससे आम लोगों को किफायती दरों पर सवारी मिल सकेगी और यात्रा का बजट भी नियंत्रण में रहेगा।
भारत टैक्सी ऐप का फायदा सिर्फ यात्रियों को ही नहीं बल्कि ड्राइवरों को भी होगा। दरअसल इसके रेवेन्यू मॉडल में ड्राइवरों का पूरा ध्यान रखा गया है। इस ऐप के जरिए ड्राइवर्स को कुल किराए का 80% से ज्यादा हिस्सा मिलेगा। बता दें कि आमतौर पर कैब सर्विस उपलब्ध कराने वाले प्राइवेट ऐप्स ड्राइवर्स से कमीशन के तौर पर किराये का 20-25% हिस्सा ले लेती हैं। ऐसे में भारत टैक्सी में कमीशन कम होने से ड्राइवरों की कमाई में अच्छी बढ़ोतरी होगी।
क्या-क्या सर्विस मिलेगी?
भारत टैक्सी ऐप पर यात्रियों को सिर्फ कैब ही नहीं बल्कि कई तरह की सर्विस मिलेंगी। इस ऐप के जरिए आप ऑटो-रिक्शा, कार और बाइक तीनों तरह की सवारी बुक करा सकेंगे। इस ऐप पर यात्री अपनी जरूरत और बजट के अनुसार सर्विस चुन सकेंगे। छोटी दूरी के लिए बाइक टैक्सी, ठीक-ठाक दूरी के लिए ऑटो और लंबी दूरी या परिवार के साथ यात्रा के लिए कार का ऑप्शन मिल जाएगा।














