• Crime
  • दिल्लीवालों को लग चुका 1200 करोड़ का चूना, डिजिटल अरेस्ट से डरे तो बड़ा पछताओगे, गांठ बांध लें ये बातें

    1200 करोड़ रुपये, जी हां ये वो रकम है जिसे साल 2025 में डिजिटल चोरों ने दिल्ली में बिना किसी के घर में घुसे चुरा डाली। अभी दो दिन पहले ही दिल्ली में 14.5 करोड़ रुपये की डिजिटल ठगी हुई। अमेरिका से वापस भारत आकर बसी बुजुर्ग दंपति को 17 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट करके


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 12, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    1200 करोड़ रुपये, जी हां ये वो रकम है जिसे साल 2025 में डिजिटल चोरों ने दिल्ली में बिना किसी के घर में घुसे चुरा डाली। अभी दो दिन पहले ही दिल्ली में 14.5 करोड़ रुपये की डिजिटल ठगी हुई। अमेरिका से वापस भारत आकर बसी बुजुर्ग दंपति को 17 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा गया। उन्हें डरा-धमकाकर 14.5 करोड़ रुपये की ठगी कर डाली गई। आज के टाइम हर वो शख्स जिसके हाथ में मोबाइल फोन है, इस तरह की ठगी का शिकार हो सकता है। आप भी।

    दिल्ली की बुजुर्ग दंपति ने ऐसी कई गलतियां कीं, जिससे वे जाल में फंसकर अपनी जीवन भर की पूंजी लुटा बैठे। पूरे 17 दिन तक वो डर के साये में रहते हुए डिजिटल अरेस्ट रहे। ठग जो कुछ कहते गए, वो करते चले गए। कहते हैं इंसान गलतियों से सीखता है, तो बेहतर यही होगा कि आप इससे सीखें कि आपको क्या नहीं करना है? डॉक्टर ओम तनेजा और डॉक्टर इंदिरा तनेजा के साथ जो कुछ हुआ, उससे हम काफी कुछ सबक ले सकते हैं।

    डरने से पहले जान लें क्या कहती है पुलिस

    100 बातों की 1 बात, डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई चीज है ही नहीं। केंद्रीय एजेंसी हो या स्टेट एजेंसी, कभी भी कोई फोन या वीडियो कॉल पर किसी मामले की जांच नहीं करता है। अगर जांच एजेंसियों को कुछ गड़बड़ का शक होगा तो या आपको संबंधित ऑफिस बुलाया जाएगा और आमने-सामने पूछताछ की जाएगी। कोई वीडियो कॉल नहीं आएगी। इसलिए अगर कभी भी आपके पास कोई वीडियो कॉल आती है तो उसे तुरंत काट दें और शिकायत दर्ज कराएं।

    चाहे कुछ हो जाए भूलकर न करें ये 5 चीजें

    • एक चीज गांठ बांध लें, बैंक की जानकारी या OTP कभी भी किसी के साथ फोन या ईमेल पर कभी भी साझा न करें।
    • अगर कभी आपके पास ऐसे कॉल आते हैं तो घबराएं नहीं। न ही डर के मारे फोन पर मिलने वाले सारे आदेश मानें।
    • ये बात हमेशा याद रखें कि कोई भी सरकारी एजेंसी फोन पर पैसा या खाते की जानकारी नहीं मांगती है।
    • अगर कोई कॉलर आपको संदिग्ध लग रहा है तो उसके साथ लंबे समय तक बात न करें।
    • अगर कोई फोन कॉल आपको संदिग्ध लग रही है तो उसे काटने में हिचकिचाएं नहीं। याद रखिए सरकारी एजेंसी आपको फोन नहीं डराती है।

    कोई कॉल आए तो सबसे पहले करें ये काम

    • कॉल पर खुद को सरकारी अधिकारी बताता है तो घबराने के बजाय अच्छे से वेरिफिकेशन कर लें। इसके लिए संबंधित सरकारी दफ्तर में कॉल कर लें
    • शांत रहें और संयम बनाए रखें क्योंकि साइबर ठगों का सबसे बड़ा हथियार आपका डर है। बस इसे हावी न होने दें।
    • अगर आपके पास कोई संदिग्ध कॉल आती है तो तुरंत स्थानीय पुलिस स्टेशन में कॉल करें या साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें।
    • साइबर क्राइम की वेबसाइट cybercrime.gov.in पर जाकर भी आप शिकायत कर सकते हैं।
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।