दीप्ति ने लिए हैं अब तक 148 विकेट
महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में फिफ्टी बनाने के साथ ही 5 विकेट लेने वाली दीप्ति ने टी20 इंटरनेशनल की 81 पारी में अब तक 1100 रन बनाए हैं। इसके अलावा वे गेंदबाजी करते हुए 148 विकेट ले चुकी हैं। ऐसे में वे इस अनूठे रिकॉर्ड पर अपना नाम लिखने वाली पहली इंटरनेशनल क्रिकेटर बनने के बेहद करीब हैं। शकीबुल हसन ने टी20 इंटरनेशनल में 2,551 रन बनाने के साथ ही 149 विकेट लिए हैं, लेकिन उन्हें 150 विकेट पूरा करके यह रिकॉर्ड बनाने का मौका ही नहीं मिला है। वे साल 2024 के बाद अपने देश के लिए नहीं खेल पाए हैं। भारत की तरफ से पुरुष क्रिकेट में इस रिकॉर्ड के सबसे बड़े दावेदार हार्दिक पंड्या हैं, जो 124 टी20I मैच में 2,002 रन बनाने के अलावा 101 विकेट ले चुके हैं।
कौन हैं सकीबुल गनी, जिसने रणजी डेब्यू में रिकॉर्ड 300 के बाद अब लिस्ट-ए में फास्टेस्ट 100 ठोका
महिला क्रिकेट में भी कोई नहीं दीप्ति के करीब
महिला क्रिकेट में भी दीप्ति शर्मा के करीब कोई दूसरी ऑलराउंडर नहीं है। ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी ही इस रिकॉर्ड के थोड़ा करीब पहुंची हैं, जिन्होंने 2,173 रन बनाने के साथ ही 126 टी20I विकेट लिए हैं।
4 विकेट लेते ही नंबर-1 गेंदबाज भी बन जाएंगी दीप्ति
दीप्ति शर्मा महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनने के भी करीब हैं। उन्हें इसके लिए महज 4 विकेट लेने की जरूरत है। यह रिकॉर्ड फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज मेगन शूट के नाम पर है, जिन्होंने 151 विकेट लिए हैं, लेकिन शूट को फरवरी, 2026 तक अब कोई भी टी20 इंटरनेशनल खेलने का मौका नहीं मिलने जा रहा है। ऐसे में दीप्ति आसानी से उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में ही पीछे छोड़ सकती हैं।
14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने ठोके 84 गेंद में 190 रन, विजय हजारे ट्रॉफी में निकाला U-19 एशिया कप का गुस्सा
बुखार के कारण नहीं टूटा दूसरे टी20 में ये रिकॉर्ड
दीप्ति शर्मा 150 विकेट पूरे करने का कारनामा श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में ही कर देतीं, लेकिन बुखार के कारण वे प्लेइंग इलेवन से ही बाहर हो गईं। दीप्ति शर्मा इससे पहले मंगलवार को दिन में ही आईसीसी रैंकिंग में दुनिया की नंबर-1 टी20 गेंदबाज बनी थीं। हालांकि उनके सीरीज के तीसरे मैच में श्रीलंका के खिलाफ खेलने की पूरी उम्मीद है, जहां वे ये रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती हैं।














