• Business
  • दुनिया का चौथा महंगा तलाक देंगे श्रीधर वेम्बू! जानिए कौन-कौन हैं उनसे आगे

    नई दिल्ली: देसी टेक कंपनी जोहो कंपनी के फाउंडर और सीईओ श्रीधर वेम्बू आजकल फिर चर्चा में हैं। अमेरिका में कैलिफोर्निया की एक अदालत ने उन्हें तलाक के मामले में 1.7 अरब डॉलर यानी 15 हजार करोड़ रुपये का बॉन्ड जमा करने का आदेश दिया है। इसे भारत का सबसे महंगा और दुनिया का चौथा


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 12, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: देसी टेक कंपनी जोहो कंपनी के फाउंडर और सीईओ श्रीधर वेम्बू आजकल फिर चर्चा में हैं। अमेरिका में कैलिफोर्निया की एक अदालत ने उन्हें तलाक के मामले में 1.7 अरब डॉलर यानी 15 हजार करोड़ रुपये का बॉन्ड जमा करने का आदेश दिया है। इसे भारत का सबसे महंगा और दुनिया का चौथा सबसे महंगा तलाक बताया जा रहा है। हालांकि कोर्ट ने यह आदेश पिछले साल जनवरी में दे दिया था लेकिन यह अब सार्वजनिक हुआ है। वेम्बू ने साल 1993 में प्रमिला श्रीनिवासन से शादी की थी और दोनों का एक बेटा भी है। वेम्बू अब भारत से अपना बिजनेस चला रहे हैं। यहां हम आपको दुनिया के पांच सबसे महंगे तलाक के बारे में बता रहे हैं।

    बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स

    अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स ने 27 साल तक साथ रहने के बाद 3 मई, 2021 को तलाक की घोषणा की थी। इसे दुनिया का अब तक का सबसे महंगा तलाक माना जाता है। माना जाता है कि इस तलाक से मेलिंडा को 73 अरब डॉलर मिले। फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, तलाक के बाद मेलिंडा गेट्स को विभिन्न कंपनियों में कम से कम $6.3 अरब के स्टॉक मिले थे। बिल गेट्स आज 118 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ आज दुनिया के रईसों की लिस्ट में 15वें नंबर पर हैं। मेलिंडा की नेटवर्थ 17.6 अरब डॉलर है।

    जोहो के मालिक श्रीधर वेम्बु के लिए अमेरिका से 15 हजार करोड़ का ‘झटका’, जानें क्या है पूरा मामला

    जेफ बेजोस-मैकेंजी स्कॉट

    दुनिया के तीसरे बड़े रईस जेफ बेजोस और उनकी पत्नी मैकेंजी स्टॉक का 2019 में तलाक हुआ था। ई-कॉमर्स साइट ऐमजॉन के फाउंडर और उनकी पत्नी के तलाक की खबरें काफी सुर्खियों में रही थी। बेजोस को गुजारे-भत्ते के तौर पर अपनी पत्नी को 38 अरब डॉलर देने पड़े थे। यह दुनिया का दूसरा सबसे महंगा तलाक है। बेजोस 268 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के तीसरे बड़े रईस हैं। स्कॉट आज 37 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 35वें नंबर पर हैं। वहीं स्कॉट की नेटवर्थ 41.9 अरब डॉलर है।

    एलेक-जोसलिन विल्डनस्टीन

    फ्रांसीसी-अमेरिकी बिजनसमैन और आर्ट डीलर एलेक विल्डनस्टीन ने साल 1999 में अपनी पत्नी को तलाक देने की घोषणा की थी। दोनों की शादी 21 साल बाद टूटी थी। विल्डनस्टीन को अपनी पत्नी जोसलिन विल्डनस्टीन को 3.8 अरब डॉलर गुजारा भत्ता देना पड़ा था। इसे इतिहास का तीसरा सबसे महंगा तलाक माना जाता है।

    Navbharat Timesइसरो वैज्ञानिकों की तरह रहते हैं हम… जोहो की लिस्टिंग पर ऐसा क्यों बोले फाउंडर श्रीधर वेम्बू?

    रूपर्ट मुर्डोक-मारिया तोर्व

    मीडिया मुगल रूपर्ट मुर्डोक और जर्नलिस्ट मारिया तोर्व ने 31 साल की शादी के बाद साल 1998 में एक-दूसरे से अलग होने की घोषणा की थी। माना जाता है कि इसके लिए तोर्व को 1.7 अरब डॉलर मिले थे। तलाक के 17 दिन बाद ही मुर्डोक ने वेंदी डेंग से शादी कर ली जबकि कुछ दिन बाद तोर्व ने भी विलियम मैन को जीवनसाथी बना लिया। वेम्बू का तलाक भी इतना ही महंगा हो सकता है। साल 2024 में वेम्बू 5.85 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ फोर्ब्स की भारतीय अमीरों की लिस्ट में 39वें नंबर पर थे।

    स्टीव-एलियन विन

    अमेरिका में लास वेगास के कसीनो किंग स्टीव और एलियन विन ने दो बार एकदूसरे से शादी की। उनकी पहली शादी 1963 से 1986 तक चली जबकि दूसरी शादी 1991 से 2010 तक चली। माना जाता है कि दूसरी बार तलाक होने पर एलियन विन को करीब एक अरब डॉलर का गुजारा भत्ता मिला था। यह अब तक दुनिया का पांचवां सबसे महंगा तलाक माना जाता है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।