• National
  • दुश्मन के टैंकों को ऊपर से निशाना बनाकर कर देगी ढेर, DRDO की इस मिसाइल का टेस्ट रहा सफल

    नई दिल्ली: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने मैन पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। यह मिसाइल चलते हुए दुश्मन के टैंकों को ऊपर से निशाना बनाकर मार गिराने में सक्षम है। इस मिसाइल को कंधे पर रखकर चलाया जा सकता है। यह खास


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 12, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने मैन पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। यह मिसाइल चलते हुए दुश्मन के टैंकों को ऊपर से निशाना बनाकर मार गिराने में सक्षम है। इस मिसाइल को कंधे पर रखकर चलाया जा सकता है। यह खास तौर पर टैंकों के ऊपरी हिस्से को भेदने के लिए डिजाइन की गई है, जो अक्सर सबसे कमजोर होता है। इस तरह यह दुश्मन के टैंकों के लिए एक बड़ा खतरा बन गई है। यह परीक्षण DRDO की क्षमता को दर्शाता है। यह भारत की रक्षा तैयारियों को और मजबूत करेगा।

    DRDO की हैदराबाद स्थित डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट लेबोरेटरी (DRDL) ने रविवार को महाराष्ट्र के अहिल्या नगर में केके रेंज में एक चलते-फिरते लक्ष्य पर तीसरी पीढ़ी की मैन पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलका सफल परीक्षण किया। यह मिसाइल खास तौर पर ऊपर से हमला करने की क्षमता रखती है और इसे स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है।

    क्या है खासियत?

    • यह मिसाइल कई आधुनिक तकनीकों से लैस है। इसमें खास तरह का इमेजिंग इन्फ्रारेड (IIR) होमिंग सीकर लगा है, जो लक्ष्य को पहचानता है। यह सीकर मिसाइल को अपने लक्ष्य पर सटीक निशाना लगाने में मदद करता है।
    • इसके अलावा, इसमें पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कंट्रोल एक्चुएशन सिस्टम है, जो मिसाइल की दिशा और गति को नियंत्रित करता है।
    • इस मिसाइल में एक फायर कंट्रोल सिस्टम भी है, जो मिसाइल को लॉन्च करने से पहले लक्ष्य को लॉक करने में मदद करता है। टैंडम वारहेड दुश्मन के कवच को भेदने में माहिर है, जिससे यह टैंकों के लिए एक बड़ा खतरा बन जाती है।
    • प्रोपल्शन सिस्टम मिसाइल को उड़ान भरने के लिए शक्ति प्रदान करता है। एक हाई-परफॉरमेंस साइटिंग सिस्टम भी इसमें शामिल है, जो सैनिकों को लक्ष्य को आसानी से पहचानने और निशाना लगाने में मदद करता है।

    इन सभी एडवांस्ड तकनीकों को DRDO की ही दूसरी प्रयोगशालाओं ने विकसित किया है। इनमें हैदराबाद की रिसर्च सेंटर इमेरेट (RCI), चंडीगढ़ की टर्मिनल बैलिस्टिक्स रिसर्च लेबोरेटरी (TBRL), पुणे की हाई एनर्जी मैटेरियल्स रिसर्च लेबोरेटरी (HEMRL) और देहरादून की इंस्ट्रूमेंट्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट (IRDE) शामिल हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।