वीडियो में सुधा चंद्रन सफेद और लाल रंग की साड़ी पहने नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने माथे पर एक पट्टी बांधी हुई है जिस पर ‘जय माता दी’ लिखा है। एक क्लिप में वह भक्ति गीत पर थिरकती हुई दिख रही हैं। वहीं, दूसरे वीडियोज में वह बेकाबू होती दिख रही हैं। जिस कारण तीन लोगों को उन्हें पकड़ना पड़ा, जिससे वह किसी को या फिर खुद को चोट न पहुंचाएं क्योंकि वह अपने होश में नहीं थीं।
सुधा चंद्रन पर हंसने वालों को यूजर्स ने दिया जवाब
अब इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी है। एक ने लिखा, ‘नागिन का ऑडिशन दे रही हैं।’ एक ने लिखा, ‘अभिनय का स्तर चरम पर है।’ एक ने लिखा, ‘हमेशा ओवरएक्टिंग।’ एक ने लिखा, ‘ये रियल है या फिर शूटिंग हो रही है।’ एक ने लिखा, ‘कभी हंसना नहीं चाहिए। गलत बात है। हर किसी का अपना धर्म है। तुम लोग भगवान के ऊपर ही हंस रहे हो।’ एक ने लिखा, ‘ये जो कमेंट में हंस रहे हैं उन्हें शायद नहीं पता कि माता रानी अपने सच्चे भक्तों में प्रवेश करती हैं। जैसे कि सुधा जी में माता रानी आई हैं। जय माता दी।’ एक ने लिखा, ‘ये प्राइवेट मोमेंट है, इसे पब्लिक में पोस्ट नहीं करना चाहिए।’
सुधा चंद्रन के पति और बच्चे
सुधा चंद्रन ने ‘कहीं किसी रोज़’, ‘नागिन 6’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘माता की चौकी – कलयुग में भक्ति की शक्ति’ जैसे टीवी शो में काम किया है। फिल्म ‘नाचे मयूरी’ (1986) से उन्हें देशभर में पहचान मिली। उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर रवि डांग सेशादी की थी। और उनकी कोई संतान नहीं हैं।














