गणतंत्र दिवस समारोह और इंडिया-EU समिट के लिए यूरोपियन काउंसिल के अध्यक्ष एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा रविवार को नई दिल्ली पहुंचे। काउंसिल ने कहा, ‘मंगलवार को होने वाली 16वें इंडिया-EU समिट के लिए प्रेजिडेंट कोस्टा नई दिल्ली पहुंचे। यह समिट EU-इंडिया की रणनीति साझेदारी को मजबूत बनाने और अहम नीतिगत क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करने का एक अवसर होगी।’ EU की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन (Ursula von der Leyen) 24 जनवरी को ही भारत आ गई थीं।
India EU Trade Deal: 27 को होगा सबसे बड़ा सौदा, 2000000000 लोगों के लिए बनेगा बाजार, भारत-ईयू के बीच ट्रेड डील खास क्यों?
मदर ऑफ ऑल डील्स
गोयल ने EU के ट्रेड कमिश्नर मारो सेफचोविच के X पर पोस्ट के जवाब में कहा, ‘इस बात की खुशी है कि हमारे और हमारी टीमों के बीच पिछले सालभर में लगातार रचनात्मक संवाद ने हमें एक सार्थक परिणाम के निकट ला दिया है।’ सेफचोविच ने कहा, ‘मैं यह बात विश्वास के साथ कह रहा हूं कि हम FTA पर बातचीत पूरी करने के करीब है।’
एक अधिकारी ने बताया, ‘इस समझौते में भारत अपना एग्री सेक्टर में EU को कोई रियायत नहीं देने जा रहा है। इसी तरह EU के कार्बन टैक्स और डीफॉरेस्टेशन एक्ट से जुड़े मुद्दे भी पूरी तरह नहीं सुलझे हैं। हालांकि ओवरऑल भारत के लिए अब तक का सबसे बड़ा व्यापार समझौता होने जा रहा है।’ इससे पहले गोयल ने भी इस FTA को ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ कहा था।














