• Business
  • देश की सबसे बड़ी डील की घोषणा कल, क्यों कहा जा रहा है ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’?

    नई दिल्ली: भारत के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदार यूरोपियन यूनियन (EU) के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) का ऐलान मंगलवार को भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन में होगा। गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए EU के शीर्ष नेता दिल्ली में हैं। कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल ने रविवार


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 26, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: भारत के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदार यूरोपियन यूनियन (EU) के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) का ऐलान मंगलवार को भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन में होगा। गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए EU के शीर्ष नेता दिल्ली में हैं। कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल ने रविवार को कहा कि दोनों पक्ष एक-दूसरे के लिए फायदेमंद फ्री ट्रेड एग्रीमेंट करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इससे दोनों पक्षों के बिजनेस और लोगों की तरक्की होगी। सूत्रों के मुताबिक, इस समझौते से कृषि, डेयरी और पर्यावरण से जुड़े कुछ मुद्दों को अलग रखा गया है।

    गणतंत्र दिवस समारोह और इंडिया-EU समिट के लिए यूरोपियन काउंसिल के अध्यक्ष एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा रविवार को नई दिल्ली पहुंचे। काउंसिल ने कहा, ‘मंगलवार को होने वाली 16वें इंडिया-EU समिट के लिए प्रेजिडेंट कोस्टा नई दिल्ली पहुंचे। यह समिट EU-इंडिया की रणनीति साझेदारी को मजबूत बनाने और अहम नीतिगत क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करने का एक अवसर होगी।’ EU की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन (Ursula von der Leyen) 24 जनवरी को ही भारत आ गई थीं।

    India EU Trade Deal: 27 को होगा सबसे बड़ा सौदा, 2000000000 लोगों के लिए बनेगा बाजार, भारत-ईयू के बीच ट्रेड डील खास क्यों?

    मदर ऑफ ऑल डील्स

    गोयल ने EU के ट्रेड कमिश्नर मारो सेफचोविच के X पर पोस्ट के जवाब में कहा, ‘इस बात की खुशी है कि हमारे और हमारी टीमों के बीच पिछले सालभर में लगातार रचनात्मक संवाद ने हमें एक सार्थक परिणाम के निकट ला दिया है।’ सेफचोविच ने कहा, ‘मैं यह बात विश्वास के साथ कह रहा हूं कि हम FTA पर बातचीत पूरी करने के करीब है।’

    एक अधिकारी ने बताया, ‘इस समझौते में भारत अपना एग्री सेक्टर में EU को कोई रियायत नहीं देने जा रहा है। इसी तरह EU के कार्बन टैक्स और डीफॉरेस्टेशन एक्ट से जुड़े मुद्दे भी पूरी तरह नहीं सुलझे हैं। हालांकि ओवरऑल भारत के लिए अब तक का सबसे बड़ा व्यापार समझौता होने जा रहा है।’ इससे पहले गोयल ने भी इस FTA को ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ कहा था।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।