‘धुरंधर 2’ का निर्देशन भी आदित्य धर ने किया है। ये फिल्म मार्च 2026 में रिलीज होगी। इससे पहले फिल्म का टीजर लॉन्च होगा। ‘बॉलीवुड हंगामा’ की रिपोर्ट के अनुसार, ‘धुरंधर’ के सीक्वल के टीजर को 23 जनवरी को सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा। इसी दिन सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ की ‘बॉर्डर 2’ रिलीज हो रही है।
‘धुरंधर’ फिल्म का ट्रेलर
‘बॉर्डर 2’ की कास्ट
इस फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, सोनम बाजवा, मेधा राणा, आन्या सिंह, अनुराग अरोड़ा, गुनीत संधू, परमवीर चीमा, हरदीप गिल, संजीव चोपड़ा, अली मुगल, नीता मोहिंद्रा और इशिका गगनेजा नजर आएंगे। सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना और सुदेश बेरी कै कैमियो होगा। ये साल 1997 की सुपरहिट ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है, जो 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध की कहानी को दिखाता है।
‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
sacnik के मुताबिक, फिल्म ने 44वें दिन तक कुल 821.35 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो वह 1279 करोड़ रुपये हो गया है। इस फिल्म में रणवीर के अलावा अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन सहित कई सितारे नजर आए हैं।















