यहां बता दें कि खुद से 14 साल छोटी गैब्रिएला से अर्जुन रामपाल को दो बेटे भी हैं। उन्होंने शादी तो नहीं की लेकिन वे दो बच्चों के पैरेंट्स जरूर बन चुके हैं। वहीं अर्जुन को पहली शादी से दो बेटियां भी हैं।
‘फिलहाल हमारी शादी नहीं हुई है’
रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस ऐपिसोड का प्रोमो वीडियो शेयर किया। वीडियो में डेमेट्रिएड्स कहती दिख रही हैं, ‘फिलहाल हमारी शादी नहीं हुई है।’ इसके बाद रामपाल कहते हैं, ‘लेकिन हमारी सगाई हो चुकी है…हम आपके कार्यक्रम में यह बता रहे हैं।’ रामपाल ने जहां पैरेंटस खोने के बाद के दर्द पर बातें की वहीं गैब्रिएला ने बताया- अर्जुन को जबरदस्त ओसीडी की प्रॉब्लम है और मैं इनके बिल्कुल ऑपोजिट हूं। खुद के बारे में गैब्रिएला कहती हैं कि वो ऐसी हैं कि टूथपेस्ट भी खुला छोड़ देती हैं।
2023 में दूसरे बेटे आरव का जन्म
चक्रवर्ती ने वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, ‘गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स और अर्जुन रामपाल को बधाई।’ दोनों 2018 में एक दूसरे के करीब आए थे। साल 2019 में उनके पहले बेटे अरिक जबकि 2023 में दूसरे बेटे आरव का जन्म हुआ।
पहली शादी मेहर जेसिया से 998 में शादी हुई थी
रामपाल ने इससे पहले मॉडल और फिल्म प्रड्यूसर मेहर जेसिया से शादी रचाई थी। दोनों की दो बेटियां महिका रामपाल और मायरा रामपाल हैं। रामपाल और जेसिया की 1998 में शादी हुई थी और उनका 2019 में तलाक हो गया था।
फिल्म ‘धुरंधर’ की कमाई
फिल्म ‘धुरंधर’ की बात करें तो इसमें अर्जुन का किरदार मेजर इकबाल भारत के खिलाफ लगातार साजिश करता है। उसके हाथ एक इंडियन ऑफिसर लग जाता है, जिसके साथ रूह कंपा देने वाली क्रूरता पर्दे पर दिखाई गई है। इसे रहमान डकैत के एक खतरनाक सीन के बाद दूसरा वीभत्स सीन कह सकते हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा रखी है। इसने दूसरे रविवार तक वर्ल्डवाइड 500 करोड़ पार कमाई कर ली है।














