‘मिड डे’ की रिपोर्ट के अनुसार, मालवानी पुलिस ने पुष्टि की है कि नदीम खान को गुरुवार को हिरासत में लिया गया था। 41 साल की शिकायतकर्ता घरेलू नौकरानी है और नदीम से मिलने से पहले वो कई एक्टर्स के घरों में काम कर चुकी है।
2015 में हुई थी मुलाकात
पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि नदीम खान से उनकी मुलाकात साल 2015 में हुई थी। उसने शादी का आश्वासन दिया और उसके घर और मुंबई के वर्सोवा में अपने घर पर शारीरिक संबंध बनाए। बाद में वो अपने वादे से मुकर गया।
10 साल तक बनाया शारीरिक संबंध
पीड़िता का कहना है कि नदीम खान ने 10 साल तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। पर जब उसने शादी से इनकार कर दिया तो जनवरी की शुरुआत में वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। मामले को मालवानी पुलिस स्टेशन ट्रांसफर किया गया।
‘धुरंधर’ OTT रिलीज
‘धुरंधर’ की बात करें तो ये 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई थी। इसका निर्देशन आदित्य धर ने किया है। कास्ट में रणवीर सिंह, संजय दत्त, आर माधवन, अक्षय खन्ना, सारा अर्जुन, अर्जुन रामपाल, राकेश बेदी, सौम्या टंडन, नवीन कौशिक और मानव गोहिल हैं। ओटीटी रिलीज की बात करें तो ये 30 जनवरी 2026 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है।














