मुकेश छाबड़ा ने ही ‘धुरंधर’ में बाकी एक्टर्स के अलावा राकेश बेदी की भी कास्टिंग की थी। मुकेश छाबड़ा ने ‘इंडियाटुडे’ से बातचीत में बताया कि राकेश बेदी ने ‘धुरंधर’ की सक्सेस पर किस तरह रिएक्ट किया था। मुकेश हाल ही राकेश बेदी से अपने ऑफिस में मिले थे।
राकेश बेदी रो पड़े, मुकेश छाबड़ा से यह बोले
मुकेश छाबड़ा बोले, ‘राकेश बेदी ने कहा कि मैं 49 साल से काम कर रहा हूं, लेकिन मैंने कभी भी खुद को स्टार जैसा महसूस नहीं किया, जैसा कि मैं अब कर रहा हूं। उनकी आंखों में आंसू थे।’
‘धुरंधर’ में राकेश बेदी का रोल और उसकी अहमियत
‘धुरंधर’ में राकेश बेदी ने जमील जमाली का किरदार निभाया है, जो कराची का एक राजनेता है और अक्षय खन्ना के रहमान डकैत का संरक्षण करता है। फिल्म में रणवीर सिंह ने हमजा का किरदार निभाया है, जो एक भारतीय जासूस है। वह राकेश बेदी के किरदार को राजनीतिक और व्यक्तिगत फायदे के लिए रहमान डकैत के बजाय अपने साथ आने के लिए मना लेता है। जमील जमाली के इस किरदार के लिए राकेश बेदी की खूब तारीफ हुई।
‘धुरंधर 2’ में राकेश बेदी का और भी लंबा रोल
वहीं, इससे पहले राकेश बेदी ने ‘मनी कंट्रोल’ को दिए इंटरव्यू में बताया था कि ‘धुरंधर 2’ में उनका रोल और भी लंबा होगा। पहले पार्ट में उनका सिर्फ आधा ही रोल दिखा था।
‘धुरंधर’ कलेक्शन
‘धुरंधर’ की कमाई की बात करें, तो इसे देशभर में 29 दिनों में 747.75 करोड़ और वर्ल्डवाइड 1167.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म में अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और संजय दत्त भी अहम किरदारों में हैं।













