सिंध के सूचना मंत्री शरजील इनाम मेमन ने शनिवार, 13 दिसंबर को ट्वीट किया कि ‘मेरा ल्यारी’ नाम की फिल्म की घोषणा की गई है। यह फिल्म ‘धुरंधर‘ में ल्यारी के ‘नकारात्मक’ चित्रण के जवाब में बनाई गई है। मेमन ने X पर ‘मेरा ल्यारी’ के पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘भारतीय फिल्म ‘धुरंधर’ भारतीय फिल्म इंडस्ट्री द्वारा पाकिस्तान, खासकर ल्यारी को निशाना बनाकर किए गए नकारात्मक प्रचार का एक और उदाहरण है। ल्यारी हिंसा का देश नहीं है – यह संस्कृति, शांति, प्रतिभा और दृढ़ता का देश है। अगले महीने ‘मेरा ल्यारी’ रिलीज होगी, जो ल्यारी का असली चेहरा दिखाएगी: शांति, समृद्धि और गौरव। #मेराल्यारी।’
पाकिस्तान में ‘धुरंधर’ की आलोचना
‘धुरंधर’ को पाकिस्तान में आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, वहीं भारत और छह खाड़ी देशों को छोड़कर विदेशी बाजारों में यह फिल्म जबरदस्त परफॉर्म कर रही है। खबरों के मुताबिक, मुंबई भर के सिनेमाघरों में फिल्म चौबीसों घंटे दिखाई जाएगी। सुबह और शाम के शो के अलावा, शो का नया समय 12.45 AM, 12.50 AM, 1.25 AM, 2.10 AM, 2.30 AM, 3.00 AM, 3.30 AM, 3.35 AM, 4.05 AM और 4.10 AM है। पुणे में 12.20 AM का एक शो जोड़ा गया है।
6 खाड़ी देशों में बैन ‘धुरंधर’
बहरीन, कुवैत, कतर, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब और ओमान समेत छह खाड़ी देशों ने ‘धुरंधर’ की रिलीज पर बैन लगा दिया है। खबरों के मुताबिक, अधिकारियों को लगा कि पाकिस्तान के साथ उनके घनिष्ठ संबंधों को देखते हुए फिल्म की कहानी और कैरेक्टर का चित्रण आपत्तिजनक हो सकता है। हालांकि, मेकर्स ने खाड़ी देशों में फिल्म रिलीज कराने की कोशिश की, लेकिन सेंसर बोर्ड ने फिल्म को मंजूरी देने से इनकार कर दिया।














