‘बॉलीवुड हंगामा’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘धुरंधर 2’ का नाम ‘धुरंधर द रिवेंज’ रखा गया है। साथ ही 19 जनवरी को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन यानी CBFC ने फिल्म के सीक्वल के टीजर को हरी झंडी दिखा दी है, जिसका समय 1 मिनट से ज्यादा का है। साथ ही मूवी को A सर्टिफिकेट दे दिया गया है, जिसे ‘बॉर्डर 2’ के साथ दिखाया जाएगा।
‘बॉर्डर 2’ के साथ आएगा ‘धुरंधर 2’ का टीजर
पोर्टल ने एक सोर्स के हवाले से बताया था कि सनी देओल और रणवीर सिंह की फिल्म देशभक्ति पर हैं और इसी का फायदा जियो स्टूडियोज की टाम उठाना चाह रही है। ‘धुरंधर’ के अंत में दिखाए गए क्रेडिट नोट से नया टीजर लिया गया है और उसे बड़े पर्दे पर दिखने के बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी जारी किया जाएगा।
‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘धुरंधर’ में जहां अक्षय खन्ना के किरदार रहमान डकैत की मौत हो जाती है। वहीं खबर है कि वह ‘धुरंधर द रिवेंज’ में भी दिखाई देंगे। उन्होंने एक हफ्ते अपने हिस्सा की शूटिंग भी की है। इनके अलावा, रणवीर सिंह, आर माधवन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, राकेश बेदी, सारा अर्जुन दिखाई देंगे। पहले पार्ट ने अब तक भारत में 826.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। वहीं वर्ल्डवाइड इसने 1283.5 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
‘धुरंध: द रिवेंज’ की रिलीज डेट
आदित्य धर की डायरेक्टेड फिल्म ‘धुरंधर: द रिवेंज’ 19 मार्च को थिएटर्स में ईद के मौके पर रिलीज होगी। इसका क्लैश यश की ‘टॉक्सिक’ से होगा। जिसके टीजर के आने के बाद इंटरनेट पर दोनों के फैंस दो गुटों में बंट गए थे। दोनों ही बड़ी फिल्में हैं और दोनोंं का अलग कलेवर। अब देखना होगा कि किसकी चित होती है और किसकी पट।















