• Entertainment
  • नई OTT रिलीज: तस्‍करी, 120 बहादुर, मस्‍ती 4, कलमकावल! 12 नई फिल्‍में और वेब सीरीज, क्‍या देखेंगे?

    उत्तर भारत जहां ठंड की चपेट में ठ‍िठुर रहा है, वहीं OTT पर मनोरंजन की दुनिया में नई फिल्‍मों और वेब सीरीज की रिलीज, गरमाहट ला रही है। शुक्रवार, 16 जनवरी को जहां सिनेमाघरों में ‘हैप्‍पी पटेल’, ‘राहु केतु’ और ‘वन टू चा चा चा’ जैसी फिल्‍में रिलीज हो रही हैं, वहीं घर बैठे वीकेंड


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 15, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    उत्तर भारत जहां ठंड की चपेट में ठ‍िठुर रहा है, वहीं OTT पर मनोरंजन की दुनिया में नई फिल्‍मों और वेब सीरीज की रिलीज, गरमाहट ला रही है। शुक्रवार, 16 जनवरी को जहां सिनेमाघरों में ‘हैप्‍पी पटेल’, ‘राहु केतु’ और ‘वन टू चा चा चा’ जैसी फिल्‍में रिलीज हो रही हैं, वहीं घर बैठे वीकेंड में मनोरंजन की चाह रखने वालों दर्शकों के लिए भी पूरे एक दर्जन नई रिलीज का गुलदस्‍ता सजा है। इस हफ्ते हिंदी के दर्शकों के लिए सबसे बड़ी रिलीज इमरान हाशमी की वेब सीरीज ‘तस्‍करी’ है, जिसमें वह शरद केलकर के साथ एयरपोर्ट पर कस्टम अध‍िकारियों की हाई-प्रेशर चुनौतियों का ताना-बाना बुन रहे हैं। इसके अलावा फरहान अख्तर की वॉर एपिक फिल्‍म ‘120 बहादुर’ और विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख, आफताब श‍िवदासानी की ‘मस्‍ती 4’ भी स्‍ट्रीम होने वाली है। अंग्रेजी फिल्‍मों के शौकीनों के लिए मैट डेमन और बेन एफ्लेक The Rip में क्राइम की दुनिया में लौट रहे हैं, वहीं Stranger Things 5 में हॉकिन्स को दुनिया को अलविदा कहती फीचर-लेंथ डॉक्यूमेंट्री भी है। के-ड्रामा की चाह रखने वालों के लिए ‘कैन दिस लव बी ट्रांसलेटेड?’ आ रही है, वहीं साउथ इंडस्‍ट्री के पिटारे से साइकोलॉजिकल थ्र‍िलर ‘कलमकावल’ रोमांच बढ़ाने वाला है।

    आइए, एक नजर डालते हैं OTT पर 12 नई रिलीज वेब सीरीज और फिल्‍मों की लिस्‍ट पर-

    Taskaree: The Smuggler’s Web (January 14)

    कहां देखें- Netflix

    ‘स्पेशल ऑप्स’ और ‘ए वेडनेसडे’ और ‘स्‍पेशल 26’ जैसी फिल्‍मों के मास्टरमाइंड नीरज पांडे, एक नई वेब सीरीज ‘तस्‍करी: द स्मगलर्स वेब‘ लेकर आए हैं। यह क्राइम थ्रिलर सीरीज कस्‍टम अध‍िकारी अर्जुन मीणा (इमरान हाशमी) और उनकी मुंबई कस्टम्स की एलीट टास्क फोर्स की कहानी है, जो मायावी किंगपिन बड़ा चौधरी (शरद केलकर) के ग्लोबल सिंडिकेट को खत्म करने की कोशिश कर रही है। मुंबई एयरपोर्ट पर मिलान से लेकर बैंकॉक तक से स्‍मगलिंग हो रही है। यह सीरीज कस्‍टम अध‍िकारियों की चुनौतियों, उनके काम करने के तरीकों पर बारीक अध्‍ययन के बाद बनी है। सीरीज में जोया अफरोज, अमृता खानविलकर, नंदीश संधू, और अनुराग सिन्‍हा भी हैं।

    120 Bahadur (January 16)

    कहां देखें- Prime Video

    फरहान अख्तर की यह वॉर ड्रामा फिल्‍म ‘120 बहादुर‘ 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान रेजांग ला की मशहूर लड़ाई की दिल दहला देने वाली कहानी है। यह फिल्म मेजर शैतान सिंह भाटी और 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 सैनिकों के असाधारण ‘आखिरी संघर्ष’ पर आधारित है, जिन्होंने लद्दाख में एक रणनीतिक पहाड़ी दर्रे को 3,000 चीनी सैनिकों के भारी हमले के खिलाफ संभाले रखा। शून्य से नीचे के तापमान और टूट चुके कम्युनिकेशन लाइनों से जूझते हुए, यह कहानी चार्ली कंपनी के जबरदस्त हौसले को दिखाती है, जिन्होंने पीछे हटने की बजाय बहादुरी को चुना। फिल्‍म में राशि खन्ना, विवान भटेना, अंकित सिवाच और एजाज खान भी हैं।

    Mastii 4 (January 16)

    कहां देखें- ZEE5

    मिलाप जावेरी के डायरेक्‍शन में एडल्‍ट कॉमेडी फ्रेंचाइज ‘मस्‍ती’ की चौथी किस्‍त बीते दिनों सिनेमाघरों में आई थी। अब ‘मस्‍ती 4‘ ओटीटी पर स्‍ट्रीम हो रही है। कहानी में लगभग एक दशक बाद फिर से मिले अमर (रितेश देशमुख), मीत (विवेक ओबेरॉय) और प्रेम (आफताब शिवदासानी) की मशहूर तिकड़ी खुद को अधेड़ उम्र की घरेलू जिंदगी की बोरियत में फंसा हुआ पाती है। आजादी पाने की बेताब कोशिश में, वे एक ‘लव वीजा’ का जुगाड़ करते हैं, जिसमें अपनी पत्नियों से एक हफ्ते का पास लेकर वे UK में अपनी बैचलर जिंदगी की सबसे वाइल्ड फैंटेसी को जी सकें। लेकिन यह प्लान तब उल्टा पड़ जाता है, जब उनकी पत्नियां भी उसी ‘वीजा’ का इस्तेमाल कर एडवेंचर पर निकल पड़ती हैं। फिल्म में इस बार तुषार कपूर, अरशद वारसी, नरगिस फाखरी, एल्नाज नोरौजी और श्रेया शर्मा भी हैं।

    Kalamkaval (January 16)

    कहां देखें- Sony LIV

    ‘कलमकावल’ एक मलयालम साइकोलॉजिकल थ्र‍िलर है। कहानी 2000 के दशक में सेट है। यह ‘साइनाइड मोहन’ केस की असल जिंदगी की कहानी पर बनी है। फिल्‍म की शुरुआत केरल के एक गांव में एक जवान औरत के भाग जाने से हुए दंगे से शुरू होती है। स्पेशल ब्रांच अफसर जयकृष्णन (विनायकान) को इसकी जांच करते हुए केरल और तमिलनाडु की सीमा पर दर्जनों गायब औरतों का पता चलता है। इन सारे मामलों में एक खतरनाक पैटर्न है। स्टेनली दास (ममूटी) जयकृष्णन का पार्टनर है। वह तमिलनाडु क्राइम ब्रांच का एक शांत अफसर है, लेकिन असल में वही वो शिकारी है जिसे सब ढूंढ रहे हैं। फिल्म स्टेनली के काम करने के तरीके को दिखाती है, जिसमें वह अंदर से ही जांच को गुमराह करता है। वह कमजोर औरतों को शादी का वादा करके फंसाता है और फिर उन्हें साइनाइड देकर मार देता है।

    Downton Abbey: The Grand Finale (January 12)

    कहां देखें- JioHotstar

    ‘डाउंटन एबे: द ग्रैंड फिनाले’ में आखिरकार बेहद मशहूर क्रॉली एस्टेट पर सूरज डूबने वाला है। जूलियन फेलोव्स के पीरियड ड्रामा की यह तीसरी और आखिरी फिल्म है। कहानी 1930 में सेट है, परिवार एक निराशा से भरे समय का सामना कर रहा है। लेडी मैरी को अपने तलाक से जुड़े एक पब्लिक स्कैंडल का सामना करना पड़ता है, यह परिवार की नाजुक सामाजिक स्थिति को खतरे में डाल देता है। लॉर्ड ग्रंथम भी 1929 के स्टॉक मार्केट क्रैश से जूझते हैं। यह सारी घटनाएं एबे परिवार को कठोर फैसले लेने के लिए मजबूर करते हैं।

    Industry season 4 (January 12)

    कहां देखें- JioHotstar

    पियरपॉइंट के बाद, ‘इंडस्ट्री’ एक ‘सेमी-रिबूट’ सीजन के साथ वापस आया है। कहानी हार्पर स्टर्न (मायहा’ला) से शुरू होती है जो अपने नए फंड में संदिग्ध शॉर्ट-सेलिंग चालें चल रही है। उधर, नई-नई शादीशुदा यास्मीन (मरिसा अबेला) है, जो सर हेनरी मूक (किट हैरिंगटन) के साथ घुटन भरी जिंदगी जी रही है। जब ‘टेंडर’ नाम का एक शानदार पेमेंट प्रोसेसर लंदन के बाजार में उथल-पुथल मचाता है। एरिक ताओ (केन लेउंग) इस लड़ाई में खींचा जाता है। सीरीज में मैक्स मिंगेला, कीरन शिपका, काल पेन और चार्ली हीटन भी हैं।

    One Last Adventure: The Making of Stranger Things 5 (January 12)

    कहां देखें- Netflix

    सबसे पॉपुलर वेब सीरीज में से एक ‘स्‍ट्रेंजर थ‍िंग्‍स’ का फिनाले सीजन आ चुका है। हॉकिन्‍स में शांति आ चुकी है। लेकिन अगर आप अभी तक इस करीब एक दशक से चली आ रही कहानी के मोह से बाहर नहीं आए हैं, तो शो के क्रिएटर्स डफर ब्रदर्स आपके लिए फिनाले एपिसोड की मेकिंग पर एक फीचर-लेंथ डॉक्यूमेंट्री लेकर आए हैं। मार्टिना रैडवान के डायरेक्शन में यह डॉक्‍यू-फिल्‍म फिनाले को बनाने में आने वाली टेक्निकल और इमोशनल मुश्किलों की पर्दे के पीछे की झलक दिखाती है। फाइनल टेबल रीड से लेकर द डफर ब्रदर्स के इलेवन के भविष्य पर अंदरूनी बहसों तक, यह कहानी प्रोडक्शन के बड़े पैमाने को दिखाती है, साथ ही लीड एक्‍टर्स की ओर से शो को इमोशनल विदाई को भी कैप्चर करती है।

    Tell Me Lies Season 3 (January 13)

    कहां देखें- JioHotstar

    ‘टेल मी लाइज सीजन 3’ दर्शकों को ग्रेस वैन पैटन की लूसी अल्ब्राइट और जैक्सन व्हाइट के स्टीफन डीमार्को के पुराने टॉक्सिक रिश्ते में वापस ले जाता है। साल 2008 में बेयर्ड कॉलेज में लूसी और स्टीफन का रोमांस रहस्यमय तरीके से फिर से शुरू होता है, और 2015 की शादी के धमाकेदार क्लाइमेक्स के बाद उनके सुलह का खोखला वादा बनता है। लेकिन यह शांति ज्यादा देर नहीं टिकती, क्योंकि स्टीफन, पहले साल में ही लूसी के इवान (ब्रैंडन कुक) के साथ कनेक्शन के बारे में जानकर बदले की एक सोची-समझी साजिश रचता है। इस बीच, ब्री (कैथरीन मिसल) का प्रोफेसर ओलिवर (टॉम एलिस) के साथ अफेयर और व्रिगली (स्पेंसर हाउस) का दुख, एलेक्स (कोस्टा डी’एंजेलो) नाम का एक रहस्यमय ग्रेजुएट स्टूडेंट, कहानी में एंट्री करते हैं। मामला पेचीदा होता जाता है।

    Agatha Christie’s Seven Dials (January 15)

    कहां देखें- Netflix

    ‘अगाथा क्रिस्‍टी’ज सेलव डायल्‍स’ एक मिस्‍ट्री सीरीज है। यह 1925 के इंग्लैंड की रोमांचक दुनिया की कहानी है, जो ‘क्वीन ऑफ क्राइम’ के क्लासिक थ्रिलर का एक शानदार तीन-पार्ट रीइमेजिनिंग है। कहानी एक कंट्री हाउस में आठ अलार्म घड़ियों से जुड़े एक मजाक, एक मेहमान की मौत और एक घड़ी के गायब होने की है। लेडी एलीन ‘बंडल’ ब्रेंट (मिया मैककेना-ब्रूस) इसे महज दुर्घटना मानने से इनकार कर देती है। उसकी शौकिया जांच उसे एक खतरनाक साजिश में फंसा देती है, जिसमें एक सीक्रेट सोसाइटी, एक चोरी किया हुआ फॉर्मूला और लंदन का एक रहस्यमयी नाइटक्लब शामिल है, जिसे सेवन डायल्स के नाम से जाना जाता है। सीरीज में हेलेना बोनहम कार्टर, मार्टिन फ्रीमैन, कोरी मिल्क्रिस्ट और एडवर्ड ब्लूमेल भी हैं।

    The Rip (January 16)

    कहां देखें- Netflix

    दो हॉलीवुड दिग्‍गजों की पसंदीदा जोड़ी, मैट डेमन और बेन एफ्लेक, ‘द रिप’ में फिर से साथ आए हैं। यह एक दमदार, क्राइम थ्रिलर है जो 1970 के दशक के कैरेक्टर-ड्रिवन कॉप ड्रामा को एक मॉडर्न ट्रिब्यूट देती है। सच्ची घटनाओं पर आधारित यह फिल्म लेफ्टिनेंट डेन डुमार्स (डेमन) और डिटेक्टिव सार्जेंट जेडी बर्न (एफ्लेक) की कहानी है, जो मियामी-डेड टैक्टिकल नारकोटिक्स टीम के मेंबर हैं। एक पुरानी जगह पर रूटीन छापेमारी के दौरान, टीम को कार्टेल का $20 मिलियन कैश मिलता है। डिपार्टमेंट की पॉलिसी के मुताबिक, पैसे को मौके पर ही गिनना होता है, इसलिए टीम एक गंभीर चुनौती के बीच फंस जाती है। बाहरी ताकतों से उस कैश की रक्षा करनी है, उसे गिनना है, जबकि अंदर के लोग भी भरोसा तोड़ने लगते हैं। फिल्‍म में स्टीवन येउन, टेयाना टेलर, साशा कैले, काइल चैंडलर, स्कॉट एडकिंस और नेस्टर कार्बोनल अहम भूमिकाओं में हैं।

    Can This Love Be Translated? (January 16)

    कहां देखें- Netflix

    के-ड्रामा में दिल लगता है, तो रोमांटिक कॉमेडी ‘कैन दिस लव बी ट्रांसलेटेड?’ इस वीकेंड आपके लिए है। कहानी जू हो-जिन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार किम सेओन-हो ने निभाया है। वह एक बहुत ही टैलेंटेड ट्रांसलेटर है, लेकिन प्यार की भाषा के मामले में ‘इमोशनल फूल’ है। वह चा मू-ही (गो यून-जंग) का पर्सनल इंटरप्रेटर बन जाता है, जो एक मशहूर A-लिस्ट एक्ट्रेस है और एक जॉम्बी फिल्म की वजह से फेमस हुई है। एक इंटरनेशनल डेटिंग रियलिटी शो के प्रोडक्शन के दौरान हो-जिन की काबिलियत की परीक्षा होती है। वह मू-ही को उसके जापानी को-स्टार, हिरो कुरोसावा (सोटा फुकुशी) से बात करने में मदद करता है। हो-जिन चालाकी से मू-ही के सीधे और कभी-कभी कड़े बयानों को उसके पब्लिक इमेज को बचाने के लिए नरम शब्दों में बदल देता है। दोनों गलतफहमियों और अनकही भावनाओं के जाल में फंस जाते हैं। आखिर में उन्हें एहसास होता है कि सच्चे रिश्ते के लिए शब्दों से परे एक अगल भाषा की जरूरत होती है।

    Ponies (January 16)

    कहां देखें- JioHotstar

    ‘पोनीज़’ एक जासूसी थ्र‍िलर सीरीज है। यह साल 1970 के दशक में कोल्ड वॉर इंटेलिजेंस के उथल-पुथल भरे दौर की कहानी है, जिसके केंद्र में दो महिलाओं की जिंदगी है। बी (एमिलिया क्लार्क) सोवियत अप्रवासियों की रूसी बोलने वाली, बहुत पढ़ी-लिखी बेटी है। ट्विला (हेली लू रिचर्डसन), छोटे शहर की बोल्ड और बिंदास बेटी है। दोनों के पतियों की सोवियत संघ में अजीब हालात में हत्या कर दी जाती है। CIA उन्हें मॉस्को में अमेरिकी दूतावास में गुमनाम सेक्रेटरी के तौर पर काम करने के लिए ‘PONIES’ में भर्ती करती है। जैसे-जैसे वे अनजान ऑफिस वर्कर से होनकार सीक्रेट एजेंट बनती हैं, ये उस दौर में लैंगिक भेदभाव का फायदा उठाकर अपनी हरकतों को छिपाती हैं। इसी बीच वे अपने पतियों की हत्‍या की सच्चाई का पता लगाने के लिए साजिशों और ग्लैमरस सोशल सर्कल के खतरनाक जाल में भी उलझती हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।