• Entertainment
  • नई OTT रिलीज: तेरे इश्‍क में, गुस्‍ताख इश्‍क, चिकातिलो, इस वीकेंड देख‍िए 9 नई फिल्‍में और वेब सीरीज

    गणतंत्र दिवस के लंबे वीकेंड में इस बार थ‍िएटर से लेकर OTT तक, दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिलने वाला है। सनी देओल की टोली जहां ‘बॉर्डर 2’ के साथ शुक्रवार, 23 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्‍तक देने वाली है, वहीं लेटेस्ट OTT रिलीज की लिस्‍ट पर नजर डालें तो एक से बढ़कर एक 9 नई


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 21, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    गणतंत्र दिवस के लंबे वीकेंड में इस बार थ‍िएटर से लेकर OTT तक, दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिलने वाला है। सनी देओल की टोली जहां ‘बॉर्डर 2’ के साथ शुक्रवार, 23 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्‍तक देने वाली है, वहीं लेटेस्ट OTT रिलीज की लिस्‍ट पर नजर डालें तो एक से बढ़कर एक 9 नई फिल्‍में और वेब सीरीज दस्‍तक देने वाली हैं। शनिवार, रविवार और सोमवार को आप इन्‍हें बिंज-वॉच कर सकते हैं। इनमें शोभिता धुलिपाला की नई सीरीज ‘चिकातिलो’ है, जो एक क्राइम पॉडकास्टर की कहानी है। इसके अलावा, TVF की नई सीरीज ‘स्पेस जेन: चंद्रयान’, ISRO वैज्ञानिकों की चंद्रयान-2 की दिल तोड़ने वाली विफलता से लेकर चंद्रयान-3 की ऐतिहासिक सफलता की इमोशनल यात्रा पर ले जाएगी। धनुष और कृति सेनन की ‘तेरे इश्क में’ जहां दिलजले आश‍िक के आग लेकर आ रही है, वहीं ‘गुस्ताख इश्क’ में विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की जोड़ी इश्‍क का नया फलसफा दिखाने वाली है। रोमांस का तड़का ‘फाइंडिंग हर ऐज’ में भी लगने वाला है, जबकि किच्‍चा सुदीप की एक्‍शन फिल्‍म ‘मार्क’ भी इसी हफ्ते रिलीज हो रही है।

    आइए, एक नजर डालते हैं 19 जनवरी से 25 जनवरी के बीच नई OTT रिलीज की लिस्‍ट पर:

    Tere Ishq Mein (January 23)

    कहां देखें- Netflix

    ‘रांझणा’ के बाद आनंद एल. राय और धनुष की जोड़ी ने इस इंटेंस रोमांटिक ड्रामा से दर्शकों को दीवाना बना दिया। सिनेमाघरों में ‘रांझणा’ के इस स्‍प‍िर‍िचुअल सीक्‍वल ‘तेरे इश्‍क में‘ को बहुत पसंद किया गया। अब यह ओटीटी पर आ रही है। फिल्‍म में धनुष के साथ इस बार कृति सेनन हैं। वह मुक्ति का रोल निभा रही हैं, जो एक साइकोलॉजी रिसर्चर है। फ्लाइट लेफ्टिनेंट शंकर गुरुक्कल (धनुष) के साथ मुक्‍त‍ि कभी कॉलेज में पढ़ती थी। लेकिन उनकी प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत हुआ। कहानी शंकर और मुक्‍ति एक बार फिर आमने-सामने ला देती है। लेकिन यह शंकर ‘रांझणा’ की तरह जलने वाला नहीं है, वह जलाने में विश्‍वास रखता है।

    Gustaakh Ishq (January 23)

    कहां देखें- JioHotstar

    फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने इस इमोशनल लव स्टोरी ‘गुस्‍ताख इश्‍क‘ से बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू किया है। कहानी 90 के दशक की दिल्ली की है। विजय वर्मा इसमें नवाबुद्दीन सैफुद्दीन रहमान के रोल में हैं। वह एक जवान आदमी है और पुरानी दिल्ली के दरियागंज में अपने दिवंगत पिता के बंद पड़े प्रिंटिंग प्रेस को फिर से शुरू करने के लिए संघर्ष कर रहा है। वह अपनी मां और छोटे भाई का सहारा भी है। इस बीच पंजाब की एक बिजनेस ट्रिप के दौरान, उसे एक उर्दू शायर की बेटी (फातिमा सना शेख) से गहरा इश्‍क हो जाता है। लेकिन कहानी कुछ इस मोड़ पर पहुंचती है कि उसे प्यार और वफादारी में से किसी एक को चुनना पड़ता है। फिल्‍म में नसीरुद्दीन शाह भी हैं।

    Space Gen: Chandrayaan (January 23)

    कहां देखें- JioHotstar

    ‘पंचायत’, ‘कोटा फैक्‍ट्री’ और ‘एस्‍प‍िरेंट्स’ फेम TVF इस बार एक साइंटिफिक लेकिन इमोशनल कहानी लेकर आई है। इस पांच-एपिसोड की दिल को छू लेने वाली सीरीज में नकुल मेहता, श्रिया सरन, प्रकाश बेलावाड़ी और दानिश सैत लीड रोल में हैं। कहानी चंद्रयान-2 की दिल तोड़ने वाली नाकामी के बाद ISRO के वैज्ञानिकों की है। यह उनकी इमोशनल जर्नी को दिखाती है, जब चांद की सतह से सिर्फ 2.1 किलोमीटर दूर कम्युनिकेशन टूट गया था। तकनीकी पहलुओं पर फोकस करने के बजाय, सीरीज की कहानी उन वैज्ञानिकों के करियर पर जोर देती है। जनता की उम्‍मीदें, सरकारी तंत्र का दबाव, खुद की निराशा से लड़ाई और नए ISRO चीफ का टीम पर फिर से भरोसा। यह सब मिलाकर एक यात्रा शुरू होती है, ऐतिहासिक चंद्रयान-3 लैंडिंग की।

    Cheekatilo (January 23)

    कहां देखें- Prime Video

    ‘चिकातिलो’ मूल रूप से एक तेलुगू क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जो हिंदी डब वर्जन में भी रिलीज हो रही है। कहानी में शोभिता धुलिपाला का किरदार संध्या है। वह एक क्रिमिनोलॉजी ग्रेजुएट और ट्रू क्राइम पॉडकास्टर हैं। जब संध्‍या अपनी इंटर्न की रहस्यमय मौत की जांच करती है, तो उसे एक चौंकाने वाला पैटर्न पता चलता है। एक सीरियल किलर है, जिसके अपराध ने हैदराबाद में दो दशकों से जाल फैला रखा है। जैसे-जैसे संध्या उस बेरहम कातिल को पकड़ने के लिए आगे बढ़ती है, वह खुद भी उसका अगला शिकार बनने की राह पर होती है।

    Mark (January 23)

    कहां देखें- JioHotstar

    कन्‍नड़ फिल्‍मों के सुपरस्‍टार किच्चा सुदीप की यह एक्‍शन फिल्‍म है। इसमें उन्‍होंने बेंगलुरु में एक सस्पेंड पुलिस सुपरिटेंडेंट अजय मार्कंडेय्या का रोल निभाया है। एक भ्रष्ट नेता से टकराने के कारण उसे सजा मिली है। लेकिन अजय की जिंदगी में तब एक बड़ा मोड़ आता है, जब पूरे कर्नाटक में हिंसक घटनाएं होने लगती है। बच्चों के अपहरण के बड़े रैकेट का पता चलता है। लगभग बीस बच्चे गायब हैं। यह एक्शन थ्रिलर फिल्‍म, 24 घंटे के अंदर की कहानी है, जिसमें जबरदस्त एक्शन, इमोशनल ड्रामा और राजनीतिक साजिश का मेल है।

    Him (January 19)

    कहां देखें- JioHotstar

    ‘हिम’ एक फुटबॉल हॉरर थ्र‍िलर फिल्‍म है। इसमें मार्लन वेयन्स ने आइजाया व्हाइट का किरदार निभाया है, जो आठ चैंपियनशिप जीत चुका एक दिग्गज क्वार्टरबैक है। लेकिन उसका करिश्मा धीरे-धीरे एक भयावह रूप ले लेता है। एक विक्षिप्त फैन के हमले में क्वार्टरबैक कैमरून केड (टायरिक विथर्स) का करियर खतरे में है। उसके सिर पर गहरी चोट लगती है। आइजाया उसे अपने दूर रेगिस्तानी कैम्‍पस में ट्रेनिंग के लिए बुलाता है। यह सफर धीरे-धीरे मनोवैज्ञानिक आतंक में बदल जाता है। फिल्‍म में जूलिया फॉक्स, टिम हाइडेकर और जिम जेफरीज भी हैं।

    Steal (January 21)

    कहां देखें- Prime Video

    ‘स्‍टील’ अपने नाम की तरह एक हाइस्‍ट थ्र‍िलर सीरीज है। सोफी टर्नर लीड रोल में हैं। छह-एपिसोड वाली इस ब्रिटिश वेब सीरीज की कहानी में ज़ारा के रोल में हैं, जो एक आम पेंशन फंड वर्कर है। वह हर दिन की तरह अपने काम पर पहुंचती है, लेकिन कहानी में तब तनाव बढ़ जाता है, जब कुछ हथियारबंद चोर लोचमिल कैपिटल पर हमला करते हैं। ज़ारा और उसके साथी ल्यूक (आर्ची मेडवेक) को उनकी मांगें मानने के लिए मजबूर करते हैं। यह गैंग आम नागरिकों की 4 बिलियन पाउंड की रिटायरमेंट सेविंग्स को निशाना बनाता है, लेकिन असल में साजिश इससे कहीं अध‍िक गहरी है। जैकब फॉर्च्यून-लॉयड इसमें DCI रीस का किरदार निभा रहे हैं, जो एक जासूस है। वह खुद जुए की लत से जूझ रहा है। इस अपराध की जांच करते हुए रीस को अपने अंदर के शैतानों से भी लड़ना पड़ता है।

    Finding Her Edge (January 22)

    कहां देखें- Netflix

    जेनिफर इयाकोपेली के बेस्टसेलिंग ‘YA’ नॉवेल पर आधारित, यह आठ-एपिसोड की सीरीज एक कैनेडियन टीन ड्रामा है। इसमें रूसो बहनों की कहानी है, जो अपनी स्केटिंग विरासत को संभालने की कोशिश कर रही हैं। 17 साल की एड्रियाना (मैडलिन कीज) अपने नए पार्टनर ब्रेडेन (केल एम्ब्रोसिक) के साथ वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए ट्रेनिंग करती है, जबकि उसके मन में अपने पुराने पार्टनर और पहले प्यार फ्रेडी (ओली एटकिंस) के लिए भी फीलिंग्स हैं। मुश्किलें तब और बढ़ जाती हैं जब एड्रियाना और ब्रेडेन आर्थिक रूप से जूझ रहे रूसो रिंक को बचाने के लिए स्पॉन्सरशिप पाने की कोश‍िश करते हैं। इसके लिए दोनों एक नकली रोमांटिक रिश्ता बनाते हैं।

    It’s Not Like That (January 25)

    कहां देखें- Prime Video

    ‘इट्स नॉट लाइक दैट’ भी एक सीरीज है, जिसकी कहानी में मैल्कम (स्कॉट फोली) हैं, जो एक पादरी हैं। उनकी पत्‍नी की हाल ही में मौत हुई है। मैल्‍कम अपने तीन बच्चों को पाल रहे हैं। लोरी (एरिन हेस) का हाल ही में तलाक हुआ है, उसके दो टीनएजर बच्चे हैं। ये दो, कभी ऐसे परिवारिक साथी थे जो एक-दूसरे से अलग नहीं हो सकते थे। अब अचानक अकेले होने के बाद, उन्हें अलग-अलग पेरेंटिंग करनी पड़ती है, साथ ही वे यह भी सोचते हैं कि क्या उनकी पुरानी दोस्ती रोमांस में बदल सकती है। यह आठ-एपिसोड की सीरीज मॉडर्न फैमिली डायनामिक्स को दिखाती है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।