1986 में फाइटर स्ट्रीम में हुए थे शामिल
एयर मार्शल कपूर 06 दिसंबर 1986 को भारतीय वायु सेना की फाइटर स्ट्रीम में शामिल हुए थे। वह नेशनल डिफेंस एकेडमी, डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज और नेशनल डिफेंस कॉलेज के पूर्व छात्र हैं। एक क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर और फाइटर कॉम्बैट लीडर के तौर पर उनके पास 3400 घंटे से ज़्यादा उड़ान का अनुभव है। एयर मार्शल कपूर पाकिस्तान में पूर्व डिफेंस अताशे भी रह चुके हैं।
एयर मार्शल कपूर का शानदार करियर
अपने शानदार करियर के दौरान, उन्होंने (कपूर) कई फील्ड और स्टाफ पदों पर काम किया है। उनके ऑपरेशनल कार्यकाल में सेंट्रल सेक्टर में एक फाइटर स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर, वेस्टर्न सेक्टर में एक फ्लाइंग बेस के स्टेशन कमांडर और एक प्रमुख एयर बेस के एयर ऑफिसर कमांडिंग शामिल हैं। उन्होंने डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज में डायरेक्टिंग स्टाफ और एयर फोर्स एकेडमी में चीफ इंस्ट्रक्टर (फ्लाइंग) के तौर पर भी काम किया है। इस दौरान उन्होंने भारतीय वायु सेना में PC-7 MK II विमानों को शामिल करने और उन्हें ऑपरेशनल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।














