मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और NCR के ज्यादातर इलाकों में हल्की बारिश/बूंदाबांदी के साथ हल्की गरज और बिजली चमकने की बहुत ज्यादा संभावना है। अगले 2 घंटों के दौरान कैथल, करनाल, राजौंद, असंध, सफीदों, पानीपत, सोनीपत, खरखौदा, सोहना, नूंह (हरियाणा) बरौत, बागपत, खेकड़ा, मोदीनगर, पिलखुआ में हल्की बारिश/बूंदाबांदी होने की बहुत संभावना है।
इन राज्यों में भी हल्की बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक मुताबिक 1 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में कई स्थानों पर बारिश और बर्फबारी संभव है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 2 जनवरी तक कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। पंजाब और हरियाणा में 1 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश से राहत
दिल्ली-एनसीआर में नए साल के पहले दिन सर्दी बेहद ज्यादा रहने की संभावना है। एक जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी में बारिश होने के आसार हैं, जो इस मौसम की पहली बारिश हो सकती है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से लगभग 0.4 डिग्री सेल्सियस कम है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक शहर में सुबह के समय सर्द मौसम और कोहरा रहा, जिसके बाद दिन भर ठंड बनी रही और रात तक इसके जारी रहने का अनुमान है।














