• Entertainment
  • नए साल में स्टार्स की ख्वाहिशें, किसी को बीवी संग घूमनी है दुनिया, किसी को सीखना है नया हुनर

    नया साल हो तो नई उम्मीदें, नए सपने, नई ख्वाहिशें खुद-ब-खुद दिल-ओ-दिमाग में दस्तक देने लगती हैं। इसलिए ‘नवभारत टाइम्स’ ने सिनेमा के फलक के जगमगाते सितारों से जाना कि 2026 में वो क्या नया करना चाहते हैं? अपनी कौन सी तमन्ना पूरी करना चाहते हैं? कौन सा हुनर तराशना चाहते हैं? आप भी जानिए


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 2, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नया साल हो तो नई उम्मीदें, नए सपने, नई ख्वाहिशें खुद-ब-खुद दिल-ओ-दिमाग में दस्तक देने लगती हैं। इसलिए ‘नवभारत टाइम्स’ ने सिनेमा के फलक के जगमगाते सितारों से जाना कि 2026 में वो क्या नया करना चाहते हैं? अपनी कौन सी तमन्ना पूरी करना चाहते हैं? कौन सा हुनर तराशना चाहते हैं? आप भी जानिए इस नए साल के लिए बॉलीवुड स्टार्स की विशलिस्ट:

    कोई साज़ है सीखना: माधुरी दीक्षित

    इस साल वेब सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’ में दिखीं बॉलीवुड डीवा माधुरी दीक्षित बताती हैं, ‘म्यूजिक के प्रति मेरी रुचि हमेशा से रही है। मैं डांस करती हूं। मैं गाना जानती हूं, गाती हूं, मगर मैं कोई इंस्ट्रूमेंट नहीं बजा पाती। मेरा काफी समय से मन है कि कोई साज़ बजाना सीखूं तो नए साल में मैं कोई म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाना सीखना चाहती हूं। मैं नए साल में कोई भी एक म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाना सीखूंगी।’

    बॉल रूम डांसिंग फिर कर सकूं: नागेश कुकनूर

    ‘डोर’ और ‘इकबाल’ जैसी बेहतरीन फिल्मों के निर्देशक नागेश कुकनूर कहते हैं, ‘हम अकसरर अपने काम में शौक को भूल जाते हैं। जैसे, मैं जब यूएस में रहता था तो बॉल रूम डांसिंग की क्लास लिया करता था तो मैं चाहता हूं कि नए साल में अगर मैं बॉल रूम डांस की प्रैक्टिस वापस शुरू कर सकूं तो मेरे खुद के लिए बड़ी उपलब्धि होगी। ये स्किल और आर्ट फॉर्म हमें अलग तरह की खुशी देते हैं।’

    पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस बनाना: कुणाल खेमू

    एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्शन और म्यूजिक में हाथ आजमाने वाले कुणाल खेमू कहा, ‘मैं पर्सनल और प्रफेशनल लाइफ में अच्छा बैलेंस बनाना चाहता हूं। मुझे ऐसा लगता है कि कई बार हम अपने काम में इतने रम जाते हैं कि अचानक अहसास होता है कि काम की फिक्र में हमने जिंदगी के अहम पलों को खो दिया। बेशक बहुत सारा काम जो मैं करना चाहता था, अभी वो सब मुझे करने का मौका मिला लेकिन उसके साथ-साथ मैं अपने और परिवार के लिए वक्त निकालना चाहता हूं।’

    डांस-फिजिकल थिएटर सब सीखना है: आयशा रजा

    वीरे दी वेडिंग, आप जैसा कोई, मैं झूठी तू मक्कार जैसी तमाम फिल्मों में दिखीं ऐक्ट्रेस आयशा रजा कहती हैं, ‘मेरा तो ऐसा फेज चल रहा है कि मैं वो सब सीखना चाहती हूं, करना चाहती हूं जो अब तक नहीं किया। मैं गाना सीखना चाहती हूं। डांस सीखना चाहती हूं। विदेश जाकर फिजिकल थिएटर और कॉमिडी में कोर्स करना चाहती हूं। मैं चाहती हूं कि अलग-अलग जगहों पर जाऊं और वहां का कुछ न कुछ सीखूं।’

    ट्रैवल करना चाहता हूं: नवाजुद्दीन सिद्दीकी

    जाने-माने एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया, ‘मैं ज्यादातर समय अपने काम में बिजी रहा हूं। मैं काम को बहुत ज्यादा तवज्जो देता हूं, लेकिन अभी मैं ट्रैवल करना चाहता हूं। मेरी कोशिश है कि शूटिंग से अलग हटकर घूमने जाऊं। हमारे देश और दुनिया में इतनी सुंदर-सुंदर जगहें हैं, उनका लुत्फ लूं तो इस साल में उसके लिए वक्त निकालूंगा।’

    स्पीरिचुअल नॉलेज बांटना है: राशि खन्ना

    एक्ट्रेस राशि खन्ना अपनी कई ख्वाहिशें नए साल में पूरा करना चाहती हैं। बकौल राशि, एक तो काम के फ्रंट पर मैं एक पीरियड फिल्म करना चाहती हूं जिसमें ‘क्वीन’ जैसा रोल हो। इसके अलावा, ‘मुझे ग्रे से नेगेटिव किरदार निभाना है क्योंकि अभी लोग मेरे चेहरे पर मासूमियत देखते हैं तो वो इमेज बदलनी है। इसके अलावा, मुझे ट्रैवल करना पसंद है और मेरी ट्रैवल लिस्ट में जापान और वियतनाम काफी समय से है तो वहां घूमना चाहती हूं। वहीं, मैं माइंड-बॉडी-सोल को बहुत महत्व देती हूं तो मैं चाहती हूं कि इस दिशा में जो चीजें मैंने सीखी हैं, वो सोशल मीडिया के जरिए दूसरों के साथ बांटना चाहती हूं।’

    अगली फिल्म प्रोड्यूस करनी है: चित्रांगदा सिंह

    इस साल बतौर अदाकारा ‘हाउसफुल 5’ और ‘रात अकेली है 2’ जैसी फिल्में करने वाली एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह साल 2026 में बतौर प्रोड्यूसर अपनी नई फिल्म प्रोड्यूस करना चाहती हैं। उनका कहना है, ‘एक फिल्म है जो मैं काफी समय से प्रोड्यूस करना चाह रही हूं। मेरी विशलिस्ट में वह काफी समय से है तो नए साल में अगर वह काम हो जाए बहुत अच्छा होगा। ये मेरी कोशिश है कि अगले साल वह फिल्म प्रोड्यूस कर पाऊं।’

    बीवी संग घूमनी है दुनिया: गौरव खन्ना

    इस साल ‘बिग बॉस 19’ की ट्रॉफी जीतने वाले एक्टर गौरव खन्ना भी इस साल पत्नी आकांक्षा के साथ दुनिया घूमना चाहते हैं। गौरव का कहना है, ‘मैं आकांक्षा को कहीं बाहर घुमाने ले जाना चाहता हूं क्योंकि टीवी शोज करते वक्त हमें बिल्कुल समय नहीं मिलता तो मैं उसके साथ दुनिया घूमना चाहता हूं क्योंकि मैं खुद भी नहीं घूमा हूं और उनको भी घूमने का बहुत शौक है।’

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।