नफरत रातोंरात पैदा नहीं होती: किरेन रिजिजू
किरेन रिजिजू ने कहा कि देहरादून में एंजेल चकमा और उनके भाई माइकल के साथ जो हुआ, वह एक भयावह घृणा अपराध है। उन्होंने आगे कहा नफरत रातोंरात पैदा नहीं होती। वर्षों से इसे रोजाना, खासकर हमारे युवाओं को, जहरीली सामग्री और गैर-जिम्मेदार खबरों के माध्यम से बढ़ावा दिया जा रहा है। सत्ताधारी भाजपा का नेतृत्व नफरत को सामान्य बना रहा है।
वहीं, राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर आगे टिप्पणी करते हुए कहा कि हम प्रेम और विविधता का देश हैं। हमें ऐसा समाज नहीं बनना चाहिए जो साथी भारतीयों को निशाना बनाए जाने पर अनदेखी करे। हमें यह सोचने और सामना करने की जरूरत है कि हम अपने देश को क्या बनने दे रहे हैं।
अंजेल चकमा पर 9 दिसंबर को छह लोगों ने हमला किया था
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एंजेल चकमा पर 9 दिसंबर को छह लोगों ने हमला किया था। इलाज के दौरान 26 दिसंबर को उनका निधन हो गया। वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की मौत के मामले में छात्र के पिता तरुण प्रसाद चकमा से फोन पर बात की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक दुखद घटना है और सरकार इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि अपराध में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि नेपाल का एक फरार आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।














