• Business
  • ना बड़ी नौकरी, ना कोई शेयर… गुजरात के इस शख्स ने कैसे खरीदा ₹55 लाख का फ्लैट?

    नई दिल्ली: जब भी बड़ी संपत्ति बनाने की बात आती है तो लगभग हर शख्स सोचता है इसके लिए बड़ी नौकरी जरूरी है। साथ ही शेयर मार्केट और प्रॉपर्टी में भी निवेश होना चाहिए। लेकिन अगर कोई शख्स अनुशासन से बड़ी संपत्ति बनाना चाहता है तो उसके लिए किसी बड़ी नौकरी की जरूरत नहीं है।


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 29, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: जब भी बड़ी संपत्ति बनाने की बात आती है तो लगभग हर शख्स सोचता है इसके लिए बड़ी नौकरी जरूरी है। साथ ही शेयर मार्केट और प्रॉपर्टी में भी निवेश होना चाहिए। लेकिन अगर कोई शख्स अनुशासन से बड़ी संपत्ति बनाना चाहता है तो उसके लिए किसी बड़ी नौकरी की जरूरत नहीं है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है गुजरात के सूरत में रहने वाले एक शख्स ने। इस बारे में सीए नितिन कौशिक ने अपने एक्स अकाउंट पर विस्तार से बताया है।

    नितिन कौशिक ने एक्स पर एक ऐसे व्यक्ति की कहानी बताई है जो किसी खास अमीर परिवार से नहीं था, लेकिन उसने हाल ही में सूरत में 55 लाख रुपये का 3BHK फ्लैट खरीदा है। यह सब उसने बिना किसी विरासत के पैसे, बड़ी कॉर्पोरेट नौकरी या शेयर बाजार जैसे जोखिम भरे निवेशों के बिना किया। कौशिक के अनुसार, इस व्यक्ति ने 12 सालों तक लगातार 45 लाख रुपये बचाए। फ्लैट खरीदने के लिए उसने सिर्फ 10 लाख रुपये का छोटा सा होम लोन लिया। इस शख्स को ईएमआई या महंगाई की कोई चिंता नहीं थी।
    DDA Flats: डीडीए के 1026 में से सिर्फ 178 फ्लैट बिके, TOD स्कीम को लोगों ने नकारा

    कहां किया निवेश?

    कौशिक के मुताबिक इस शख्स ने अपनी बचत को फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी), गोल्ड सेविंग स्कीम और सूरत के पास एक गांव में छोटी-मोटी जमीन में लगाया। धीरे-धीरे, उस व्यक्ति के पास एक दो मंजिला मकान और एक छोटी दुकान भी आ गई, जिन्हें उसने किराए पर दे दिया।

    इन किराए की संपत्तियों से उसे हर महीने करीब 22,000 रुपये मिलते हैं। 10 सालों में टैक्स और खर्चों को हटा दें तो यह 26.4 लाख रुपये हो जाते हैं। इसके अलावा गोल्ड सेविंग और फिक्स्ड डिपॉजिट से मिले ब्याज और संपत्ति के दाम बढ़ने से करीब 15 से 18 लाख रुपये और जुड़ गए। इस तरह लगातार बचत और उसी पैसे को दोबारा निवेश करने से उसकी कुल संपत्ति 40 लाख रुपये से ज्यादा हो गई। खास बात यह है कि उन्होंने शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड में एक पैसा भी नहीं लगाया, जिन्हें अक्सर लंबे समय में अमीर बनने के लिए जरूरी माना जाता है।

    टैक्स की बातें भी बताईं

    कौशिक ने टैक्स की बातों पर भी ध्यान दिलाया। किराए की आमदनी पर 30% की कटौती के बाद टैक्स लगता है। होम लोन के ब्याज पर सेक्शन 24(b) के तहत सालाना 3 लाख रुपये तक की छूट भी मिलती है। फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिले ब्याज और सोने पर हुए मुनाफे पर इनकम टैक्स के नियमों के हिसाब से टैक्स लगता है।

    कौशिक ने कहा कि इससे यह बड़ी बात समझ आती है कि दौलत हमेशा तेजी से नहीं बनती। उन्होंने कहा कि इस यात्रा को एक ग्राफ पर सोचिए- यह एक शांत ऊपर की ओर जाने वाली रेखा है, कोई अचानक उछाल या गिरावट नहीं, बस एक दशक से ज्यादा समय तक लगातार चक्रवृद्धि ब्याज का असर। यह कहानी बताती है कि धैर्य, सादगी और निरंतरता से भी अच्छी-खासी दौलत बनाई जा सकती है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।