नहीं चल पा रहे जडेजा
आज के क्रिकेट में ऑलराउंडर से उम्मीद की जाती है कि वह कम गेंदों में ज्यादा रन बनाए, लेकिन जडेजा यहां नाकाम रहे। बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी जडेजा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। उन्होंने 8 ओवर फेंके लेकिन एक भी विकेट नहीं ले पाए। एक अनुभवी गेंदबाज होने के नाते उनसे उम्मीद थी कि वे बीच के ओवरों में विकेट निकालकर रन रोकेंगे, लेकिन कीवी बल्लेबाजों ने उन्हें आसानी से खेला।
लगातार हो रहे फेल
पिछले कुछ समय से जडेजा न तो बल्ले से कमाल कर पा रहे हैं और न ही गेंद से टीम को जीत दिला पा रहे हैं। उनके इस खराब फॉर्म को देखते हुए अब उन्हें टीम के लिए एक कमजोर कड़ी माना जाने लगा है। पहले वनडे में भी जडेजा ने 9 ओवर में 56 रन दिए, वहीं बल्ले से उन्होंने सिर्फ 4 रन बनाए।
अक्षर को वनडे में वापस लाने का समय?
यही वजह है कि अब अक्षर पटेल को टीम में शामिल करने की मांग तेज हो गई है। अक्षर इस समय बहुत अच्छी फॉर्म में हैं और वे जडेजा की तुलना में ज्यादा आक्रामक बल्लेबाजी कर सकते हैं। गेंदबाजी में भी अक्षर काफी सटीक हैं और विकेट निकालने में माहिर हैं। अगर टीम इंडिया को मजबूती चाहिए, तो फॉर्म से बाहर चल रहे जडेजा की जगह अक्षर पटेल को मौका देना एक सही फैसला हो सकता है।














