मिचेल सैंटनर ने डेरिल मिचेल को लेकर क्या कहा?
मिचेल सैंटनर ने डेरिल मिचेल को लेकर कहा, ‘डेरिल ने शुरुआत में स्पिन के खिलाफ स्ट्रगल किया। हालांकि, उन्होंने मेहनत की, जिसका आप परिणाम देख सकते हैं। वह स्पिन अच्छी खेल रहे हैं। वो वनडे में मिडल ओवर में खेल को कंट्रोल कर सकते हैं। उम्मीद है कि वह टी20 में भी कुछ इस तरह का प्रदर्शन करें।’
बता दें कि भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में डेरिल मिचेल का बल्ला जमकर बोला है। उन्होंने रनों का अंबार लगाया है। तीन मैचों में डेरिल मिचेल ने 176 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए 352 रन बनाए। मिचेल के बल्ले से दो शतक और एक अर्धशतक देखने को मिला। डेरिल मिचेल प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। मिचेल ने वनडे फॉर्मेट में भारत के खिलाफ 4 शतक जड़ दिए हैं।
टी20 वर्ल्ड कप को लेकर क्या कहा?
आपको बता दें कि 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है। इसको लेकर मिचेल सैंटनर ने कहा, ‘हमें यहां खेलना पसंद है। हमारे लिए, यह अच्छी टीम का उन परिस्थितियों में सामने करने का मौका है जो टी20 वर्ल्ड कप में होने वाली है।’
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड की टीम
मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रैसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डैरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी।
रिजर्व खिलाड़ी: काइल जैमीसन।













