‘नागिन 7’ में प्रियंका चाहर चौधरी अनंतकुल की नागरानी बनी हैं। उनके अलावा शो में ईशा सिंह और नामिक पॉल लीड रोल में हैं। वहीं, करण कुंद्रा, एलिस कौशिक, रूही चतुर्वेदी और बीना बनर्जी भी अहम भूमिकाओं में शो में नजर आएंगी। तेजस्वी प्रकाश भी ‘नागिन 7’ का हिस्सा हैं और पहले एपिसोड में उनका कैमियो देखने को मिला, जिस पर फैंस फिदा हो गए।
‘नागिन 7’ का पहला एपिसोड देखकर लोग क्या कुछ बोले, पढ़िए
वहीं, दर्शकों ने ‘नागिन 7’ में ईशा सिंह की खूबसूरती से लेकर प्रियंका चाहर चौधरी की एक्टिंग, तेजस्वी प्रकाश के कैमियो और VFX की जमकर तारीफ की है। किसने क्या कहा, पढ़िए X रिएक्शन:
‘नागिन 7’ में कनिका मान भी, यह होगा रोल!
‘नागिन 7’ में नागिन और इच्छाधारी ड्रैगन के बीच लड़ाई दिखाई जाएगी। खबर है कि एक्ट्रेस कनिका मान शो में इच्छाधारी ड्रैगन बन सकती हैं। बताया जा रहा है कि पहले शो में उन्हें पॉजिटिव रोल में दिखाया जाएगा, और फिर विलेन के रूप में। हालांकि, अभी कोई आधिकारिक पर पुष्टि नहीं की गई है।














