• Sports
  • निकोलस पूरन ने ठुकराया संन्यास वापसी का प्रस्ताव, टी20 वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज बोर्ड की आखिरी कोशिश भी नाकाम

    सेंट जॉन्स: आगामी आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप 2026 से पहले क्रिकेट वेस्टइंडीज को एक बड़ा झटका लगा है। बोर्ड ने अपने स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास वापस लेने और विश्व कप खेलने के लिए मनाने की पुरजोर कोशिश की थी, लेकिन पूरन ने अपने फैसले पर कायम रहने का निर्णय


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 14, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    सेंट जॉन्स: आगामी आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप 2026 से पहले क्रिकेट वेस्टइंडीज को एक बड़ा झटका लगा है। बोर्ड ने अपने स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास वापस लेने और विश्व कप खेलने के लिए मनाने की पुरजोर कोशिश की थी, लेकिन पूरन ने अपने फैसले पर कायम रहने का निर्णय लिया है।

    वेस्टइंडीज ने की थी वापसी की पड़ताल

    क्रिकेट वेस्टइंडीज के क्रिकेट निदेशक माइल्स बासकोम्बे ने पुष्टि की है कि बोर्ड ने 7 फरवरी से शुरू होने वाले इस महाकुंभ के लिए सबसे मजबूत टीम उतारने के इरादे से पूरन से संपर्क किया था। बासकोम्बे ने कहा, ‘हमने यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया कि वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी करें। हमने वापसी की संभावनाओं की पूरी पड़ताल की, लेकिन पूरन अपने फैसले पर कायम रहकर खुश हैं।’ उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पूरन ने विश्व कप को ध्यान में रखते हुए ही संन्यास का निर्णय लिया था।

    कैरेबियाई बल्लेबाजी में खलेगी पूरन की कमी

    निकोलस पूरन दुनिया के सबसे खतरनाक टी20 बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। कुछ ही गेंदों में मैच का पासा पलटने की उनकी क्षमता और आक्रामक शैली वेस्टइंडीज की सबसे बड़ी ताकत रही है। उनके संन्यास से टीम के मध्यक्रम में एक ऐसा खालीपन आ गया है जिसे भरना आसान नहीं होगा, खासकर तब जब विश्व कप भारत और श्रीलंका की पिचों पर खेला जाना है जहां स्पिन के खिलाफ पूरन जैसे खिलाड़ियों की भूमिका अहम होती है।

    फ्रेंचाइजी क्रिकेट में एक्टिव हैं पूरन

    अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बावजूद पूरन दुनिया भर की टी20 लीगों में लगातार रन बना रहे हैं। उनकी शानदार फॉर्म को देखते हुए ही बोर्ड उन्हें वापस लाने के लिए बेताब था। अब जबकि पूरन की वापसी की उम्मीदें खत्म हो गई हैं, वेस्टइंडीज को उभरती हुई प्रतिभाओं और टीम में सक्रिय अनुभवी खिलाड़ियों पर ही निर्भर रहना होगा। टी20 विश्व कप नजदीक है और वेस्टइंडीज की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी सीरीज के बाद अपनी योजनाओं को अंतिम रूप देगी। टीम प्रबंधन अब युवाओं और अनुभव के एक नए संतुलन की तलाश में है। पूरन का न होना निश्चित रूप से एक झटका है, लेकिन यह निकोलस स्मिथ जैसे युवा खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मंच साबित हो सकता है जहां वे खुद को साबित कर सकें।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।