नए साल में पुराने हिट शोज की नई कड़ियां जुड़ने का सिलसिला ‘सोनी लिव’ के शो ‘फ्रीडम एट मिडनाइट 2’ के साथ शुरू हो चुका है। देश के विभाजन पर आधारित 2024 में आए निखिल आडवाणी निर्देशित इस शो को काफी पसंद किया गया था, वहीं इसके दूसरे सीजन को भी काफी तारीफें मिलीं।
‘गुल्लक’ और ‘अनदेखी’ के नए सीजन का इंतजार
इसी प्लेटफॉर्म SonyLIV पर ‘शार्क टैंक इंडिया’ और ‘मास्टरशेफ इंडिया’ के नए सीजन आ चुके हैं। जबकि इसके अलावा ‘अनदेखी 4’ और ‘गुल्लक 5’ जैसे पॉपुलर वेब सीरीज के नए सीजन भी 2026 में देखने को मिलेंगे।
‘पंचायत 5’ और ‘बिंदिया के बाहुबली’ का भी नया सीजन
इसी तरह, Prime Video पर देसी जनता की ऑल टाइम फेवरेट ‘पंचायत’ का 5वां सीजन दर्शकों को लुभाएगा। जबकि इसी के MXPlayer पर रणवीर शौरी और विनीत कुमार स्टारर ‘बिंदिया के बाहुबली’ का दूसरा सीजन आएगा।
‘कोहरा 2’ और ‘द रॉयल्स 2’ की भी तैयारी
Netflix पर बरुण सोबती और सुविंदर विकी स्टारर चर्चित शो ‘कोहरा’ का दूसरा सीजन आने वाला है। जीनत अमान, भूमि पेडनेकर, ईशान खट्टर, डीनो मोरिया, चंकी पांडे जैसे स्टार से सजे ‘द रॉयल्स’ का सेकंड सीजन भी पाइपलाइन में है। जबकि कुणाल खेमू की मुख्य भूमिका वाली वेब सीरीज ‘सिंगल पापा’ के दूसरे सीजन का भी ऐलान हो चुका है।
साल 2026 में इन पॉपुलर वेब सीरीज के आएंगे नए सीजन
- नेटफ्लिक्स: कोहरा सीजन 2, द रॉयल्स सीजन 2, सिंगल पापा सीजन 2
- सोनी लिव: अनदेखी सीजन 4, गुल्लक सीजन 5,
- प्राइम विडियो: पंचायत सीजन 5
- एमएक्स प्लेयर: बिंदिया के बाहुबली सीजन 2
2025 में भी रहा वेब सीरीज और नए सीजन का दबदबा
बीते साल 2025 में भी ओटीटी पर पुराने शोज के नए सीजन का काफी दबदबा रहा। JioHotstar पर केके मेनन की ‘स्पेशल ऑप्स सीजन 2’, काजोल के ‘द ट्रायल सीजन 2’, पंकज त्रिपाठी के हिट शो ‘क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4’ चर्चा में रहा। इसी तरह ‘सोनी लिव’ पर हुमा कुरैशी की मुख्य भूमिका वाली सीरीज ‘महारानी’ का चौथा सीजन आया। ‘नेटफ्लिक्स’ पर भी ‘दिल्ली क्राइम सीजन 3’, ‘राणा नायडू सीजन 2’, ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ जैसे नए सीजन आए। इसी तरह, ‘प्राइम विडियो’ पर ‘पाताल लोक सीजन 2’, ‘पंचायत सीजन 4’, ‘फैमिली मैन सीजन सीजन 3’, ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज 4’ जैसे कई हिट शोज के सीक्वल आए। जबकि ‘एमएक्स प्लेयर’ पर बॉबी देओल के ‘एक बदनाम आश्रम’ और सुनील शेट्टी-जैकी श्रॉफ अभिनीत क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज ‘हंटर: टूटेगा नहीं तोड़ेगा 2’ भी चर्चा में रहा।
साल 2025 में इन वेब सीरीज के नए सीजन ने बटोरी चर्चा
- नेटफ्लिक्स: दिल्ली क्राइम सीजन 3, राणा नायडू सीजन 2, खाकी: द बंगाल चैप्टर
- जियो हॉटस्टार: स्पेशल ऑप्स 2, द ट्रायल 2, क्रिमिनल जस्टिस 4
- सोनी लिव: महारानी सीजन 4
- प्राइम विडियो: पाताल लोक सीजन 2, पंचायत सीजन 4, फैमिली मैन सीजन 3, फोर मोर शॉट्स प्लीज 4
- एमएक्स प्लेयर: एक बदनाम आश्रम, हंटर: टूटेगा नहीं तोड़ेगा 2
शो हिट, तो सीजन फिट
ओटीटी पर सीरीज के नए सीजन की ये कड़ियां तभी जुड़ती हैं, जब शो हिट हो, वरना कई बार धूमधाम से आए पहले सीजन के नहीं चलने पर आगे की कहानी डब्बे में ही बंद रह जाती है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण अनुराग कश्यप का चर्चित शो ‘सेक्रेड गेम्स’ है, जिसके दूसरे सीजन को दर्शकों की सुस्त प्रतिक्रिया मिलने के बाद तीसरे सीजन को हरी झंडी ही नहीं मिली। इसी तरह, शाहरुख खान की इमरान हाशमी स्टारर ‘बार्ड ऑफ ब्लड’, माधुरी दीक्षित की ‘द फेम गेम’, तिग्मांशु धूलिया की ‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’ सरीखी कई वेब सीरीज को दर्शकों की ठंडी प्रतिक्रिया मिलने के कारण पहले सीजन के बाद ही बंद कर दिया गया, जबकि शो के अंत में कहानी आगे बढ़ाने का इशारा साफ तौर पर किया गया था।
वेब सीरीज, जिनके नए सीजन के इंतजार में थक गई आंखें
- सेक्रेड गेम्स सीजन 3
- बार्ड ऑफ ब्लड सीजन 2
- द फेम गेम सीजन 2
- द ग्रेट इंडियन मर्डर सीजन 2
- घोल सीजन 2
इतनी भी आसान नहीं है किसी वेब सीरीज के नए सीजन की राह
‘महारानी’ वेब सीरीज में अपनी धमक दिखाने वालीं हुमा कुरैशी कहती हैं, ‘जब ओटीटी का गोल्डन पीरियड था, उसमें से महारानी समेत कुछ ही शो के सीजन दर सीजन आ रहे हैं। वरना पिछले साल के ब्रेक आउट शोज, कहानियां और नए टैलंट कौन से हैं? अब कम ही ऐसे शोज आ रहे हैं जिनके नए सीजन आ पाएं। यहां भी एक ठहराव आ गया है।’













