• International
  • पाकिस्तान 100% आतंकवादी देश, बॉन्डी बीच हमले पर भड़का यह कट्टर मुस्लिम विरोधी यूरोपीय नेता, जानें क्या कहा

    एम्सटर्डम: नीदरलैंड के धुर दक्षिणपंथी नेता और सांसद गीर्ट वाइल्डर्स ने ऑस्ट्रेलिया में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधा है। उन्होंने बॉन्डी बीच हमले में शामिल आतंकवादियों की नागरिकता का हवाला देते हुए पाकिस्तान को 100% आतंकवादी देश करार दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एख खतरनाक शरिया वाला घटिया देश है। उन्होंने


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 15, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    एम्सटर्डम: नीदरलैंड के धुर दक्षिणपंथी नेता और सांसद गीर्ट वाइल्डर्स ने ऑस्ट्रेलिया में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधा है। उन्होंने बॉन्डी बीच हमले में शामिल आतंकवादियों की नागरिकता का हवाला देते हुए पाकिस्तान को 100% आतंकवादी देश करार दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एख खतरनाक शरिया वाला घटिया देश है। उन्होंने दुनिया को खूंखार अल कायदा आतंकी ओसामा बिन लादेन के भी पाकिस्तान में छिपे रहने की घटना भी याद दिलाई।

    गीर्ट वाइल्डर्स ने क्या लिखा

    उन्होंने X पर लिखा, पाकिस्तान 100% आतंकवादी देश है। एक खतरनाक शरिया वाला घटिया देश। ओसामा बिन लादेन कई सालों तक वहीं रहा था। #बॉन्डीबीच के आतंकवादी पाकिस्तान के हैं। मुझे पाकिस्तानी मुल्लाओं से मुझे जान से मारने के कई फतवे मिले हैं। हम सभी को #पाकिस्तान का बहिष्कार और उसे अलग-थलग कर देना चाहिए!”

    बॉन्डी बीच हमले में 16 लोगों की मौत

    सिडनी के बॉन्डी बीच पर रविवार को हुई गोलीबारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। पुलिस के अनुसार, इस हमले को अंजाम देने वाले पिता और बेटे थे। न्यू साउथ वेल्स राज्य की पुलिस ने बताया कि गोलीबारी के बाद अब तक 16 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। पुलिस के बयान के अनुसार, 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों की उम्र 10 साल से लेकर 87 साल तक है। इनमें हमलावरों में से एक भी शामिल है। सोमवार सुबह तक करीब 40 घायल लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा था। इनमें से पांच की हालत बेहद गंभीर बताई गई है।

    बॉन्डी बीच हमले का पाकिस्तान से कैसा कनेक्शन

    न्यू साउथ वेल्स पुलिस के आयुक्त मैल लैन्यन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दोनों संदिग्ध हमलावरों में एक 50 साल का व्यक्ति और उसका 24 साल का बेटा था। बॉण्डी में यह नरसंहार पिछले एक साल में देश में लगातार हुईं यहूदी-विरोधी घटनाओं के बाद हुआ है। हमलावरों की पहचान पिता-पुत्र साजिद अकरम और नवीन अकरम के रूप में हुई है। पुलिस की गोलीबारी में पिता की मौत हो गई, जबकि पुत्र घायल हुआ है और उसका अस्पताल में इलाज जारी है।

    पीएम मोदी ने की हमले की निंदा

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व के उन नेताओं में शामिल हैं जिन्होंने इस हमले की निंदा की है। प्रधानमंत्री मोदी ने X पर रविवार को लिखा,”ऑस्ट्रेलिया के बॉण्डी बीच पर हनुक्का के पहले दिन जश्न मना रहे लोगों को निशाना बनाकर किए गए इस भीषण आतंकवादी हमले की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।” उन्होंने कहा, “मैं भारत के लोगों की ओर से उन परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। शोक की इस घड़ी में हम ऑस्ट्रेलिया के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं।” प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपनाता है और आतंकवाद के सभी रूपों से लड़ने का समर्थन करता है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।