एक महीन में तीसरी खोज
एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान ने बताया कि कुएं से 32/64 इंच चोक के जरिए 3010 पाउंड प्रति वर्ग इंज गेज के वेलहेड फ्लोइंग प्रेशर पर उत्पादन किया गया। OGDCL ने इसे एक महीने के अंदर बरागजई कुएं में तीसरी खोज बताया है। इसी महीने की शुरुआत में दत्ता फॉर्मेशन से खोज की खबरें आई थीं, जबकि पहली खोज की घोषणा पिछले महीने की गई थी।
पाकिस्तान के तेल उत्पादन में बढ़ोतरी
एक महीने के अंदर तीन खोजों से पाकिस्तान के रोजाना तेल उत्पादन में 9480 बैरल की बढ़ोतरी हुई है। यह पाकिस्तान के घरेलू कच्चे तेल उत्पादन का लगभग 14.5 प्रतिशत है, जो अभी लगभग 66000 बैरल प्रति दिन है। ODGCL ने एक बयान में कहा कि यह खोज घरेलू संसाधनों के जरिए ऊर्जा की सप्लाई और डिमांड के अंतर को कम करने में मदद करेगी और देश के हाइड्रोकार्बन भंडार में इजाफा करेगी।
पाकिस्तान में यह खोज ऐसे समय में हुई है, जब देश आर्थिक संकट के बीच घरेलू तेल और गैस उत्पादन को बढ़ाने और महंगे आयात पर निर्भरता कम करने के प्रयासों को तेज कर रहा है। इसी के तहत पिछले साल के आखिर में पाकिस्तान ने स्थानीय निजी और सरकारी कंपनियों के साथ तेल और गैस की खोज के लिए पांच डील साइन की थीं, जो तीन ऑफशोर और दो ऑनशोर ब्लॉक विकसित करेंगी। नवंबर 2025 में पाकिस्तान सरकार ने 40 ऑफशोर ब्लॉकों की नीलामी की। उसे चार कंसोर्टिया से 23 बोलियां मिलीं। चारों कंसोर्टिया ने ब्लॉक के विकास के खोज वाले फेज के लिए 8 करोड़ डॉलर के निवेश का वादा किया है। आगे के चरणों में जाने पर यह निवेश 1 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है।












