मुल्तान सुल्तांस का मालिकाना हक और भविष्य
लीग की प्रमुख टीम ‘मुल्तान सुल्तांस’ के भविष्य को लेकर बनी अनिश्चितता अब समाप्त हो गई है। पूर्व मालिक अली तरीन के बोर्ड के साथ कुछ विवादों के चलते लीग से हटने के बाद, PCB ने इस टीम की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली है। मोहसिन नकवी ने साफ किया कि अगले एक सीजन तक मुल्तान सुल्तांस का प्रबंधन और संचालन सीधे तौर पर PCB द्वारा किया जाएगा। इसके बाद, साल 2027 में एक नीलामी प्रक्रिया आयोजित की जाएगी, जिसके जरिए टीम को नया मालिक सौंपा जाएगा। साथ ही, बोर्ड ने अली तरीन के लिए दरवाजे खुले रखे हैं और कहा है कि यदि वे चाहें तो भविष्य में किसी नई टीम को खरीदने के लिए उनका स्वागत है।
वसीम अकरम की नई भूमिका
पाकिस्तान के दिग्गज पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम को PSL का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। अकरम की यह नियुक्ति उनके उस बयान के कुछ समय बाद हुई है जिसमें उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर PSL की तुलना IPL से करते हुए पाकिस्तानी लीग की तारीफ की थी। लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान अकरम ने कहा था कि IPL का फॉर्मेट बहुत लंबा खिंचता है, जबकि PSL कम समय में अधिक रोमांच प्रदान करता है। अकरम ने तंज कसते हुए कहा था कि कई लीग तो इतनी लंबी चलती हैं कि उनके खत्म होने तक बच्चे बड़े हो जाते हैं। अब ब्रांड एंबेसडर के तौर पर वे दुनिया भर में PSL का प्रचार करते नजर आएंगे।














