• Technology
  • पाकिस्तान में ये कैसा लगान? लोगों की जेब से 66% टैक्स में चला जाता है एक मोबाइल फोन खरीदने में

    Smartphone Price in pakistan: पाकिस्तान में स्मार्टफोन भारत की तुलना में कई गुना ज्यादा कीमत पर बिकते हैं। लोगों के लिए प्रीमियम फोन खरीदना तो सोना खरीदने जैसा हो गया है। लेकिन क्या आपको इसका कारण पता है? पाकिस्तान में फोन की कीमत ज्यादा होने का एक सबसे बड़ा कारण मोबाइल फोन पर लगने वाला


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 13, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    Smartphone Price in pakistan: पाकिस्तान में स्मार्टफोन भारत की तुलना में कई गुना ज्यादा कीमत पर बिकते हैं। लोगों के लिए प्रीमियम फोन खरीदना तो सोना खरीदने जैसा हो गया है। लेकिन क्या आपको इसका कारण पता है? पाकिस्तान में फोन की कीमत ज्यादा होने का एक सबसे बड़ा कारण मोबाइल फोन पर लगने वाला भारी टैक्स भी है। जी हां, पाकिस्तान में मोबाइल पर फोन की कीमत का 66 प्रतिशत तक टैक्स लगता है। Propakistani की एक रिपोर्ट के अनुसार, PTA के चेयरमेन ने बताया कि राष्ट्रीय असेंबली के सदस्य के कहने पर, नवेद कमर (Naveed Qamar) की अगुवाई में एक उप-समिति बनाई गई थी, जो मोबाइल फोन पर लगने वाले टैक्स को कम करने के लिए काम कर रही है। उस सदस्य का दावा था कि मोबाइल फोन पर टैक्स, फोन की कीमत का 66 प्रतिशत तक हो जाता है। आइये, पूरी खबर जानते हैं।

    PTA के चेयरमैन को भी नहीं पता टैक्स की कीमत

    Propakistani की रिपोर्ट के मुताबिक, सीनेट स्टैंडिंग कमेटी (Senate Standing Committee) के चेयरपर्सन ने पूछा है कि क्या मोबाइल फोन पर टैक्स कम किए जा रहे हैं। इस पर (पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी) PTA के चेयरमैन ने साफ किया कि PTA मोबाइल फोन पर टैक्स नहीं वसूलता है। उन्होंने यह भी बताया कि PTA चेयरमैन होने के बाद भी उन्हें यह तक नहीं पता कि हर मोबाइल फोन पर कितना टैक्स लगता है।

    टैक्स कम करने के लिए बनाई गई समिति

    उन्होंने आगे बताया कि राष्ट्रीय असेंबली के सदस्य के कहने पर नवेद कमर की अगुवाई में एक उप-समिति बनाई गई थी। उस सदस्य का दावा था कि मोबाइल फोन पर टैक्स फोन की कीमत का 66 प्रतिशत तक हो जाता है। किसी भी फोन पर उसकी कीमत का 66 प्रतिशत टैक्स लगना बहुत ज्यादा है। इसका मतलब है कि फोन की आधी कीमत से भी ज्यादा का तो ग्राहक टैक्स दे रहे हैं। यानी अगर फोन की कीमत 50 हजार है तो उस पर 33,000 रुपये टैक्स लग जाएगा। इस तरह 50 हजार के फोन के लिए ग्राहक को 83 हजार रुपये देने होंगे। हालांकि, आगे आने वाले समय में इसे कम किया जा सकता है।

    PTA चेयरमैन के अनुसार, यह उप-समिति मोबाइल फोन पर लगने वाले टैक्स को कम करने पर काम कर रही है। हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि PTA को इस समिति में शामिल नहीं किया गया है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।