• International
  • पाकिस्‍तानी नौसेना 2026 में समुद्रों का शहजादा बनेगी, पहलगाम के मास्‍टरमाइंड कसूरी ने भारत को दी गीदड़भभकी

    इस्लामाबाद: पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह कसूरी लगातार भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है। सैफुल्लाह कसूरी ने अब कहा है कि “2025 में हमने आसमान पर राज किया। 2026 में हम समुद्र पर भी राज करेंगे”। सैफुल्लाह कसूरी, अपने आतंकी भाई बहनों को पिछले साल मई महीने में हुए संघर्ष की कहानी सुना


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 16, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    इस्लामाबाद: पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्लाह कसूरी लगातार भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है। सैफुल्लाह कसूरी ने अब कहा है कि “2025 में हमने आसमान पर राज किया। 2026 में हम समुद्र पर भी राज करेंगे”। सैफुल्लाह कसूरी, अपने आतंकी भाई बहनों को पिछले साल मई महीने में हुए संघर्ष की कहानी सुना रहा था, जब भारत ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए थे। जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गये थे। भारत के हमले में जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य मारे गये थे, जिसे उसने खुद सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किया था। फिर भी लश्कर-ए-तैयबा का ये आतंकी लोगों को किस्से सुना रहा है। सैफुल्लाह खालिद कसूरी, लश्कर का डिप्टी है और मई संघर्ष के बाद ये लगातार अलग अलग जगहों से भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है।

    मई संघर्ष में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में हमला किया था। लेकिन ये अपने लोगों को कहानी सुना रहा है कि पाकिस्तान ने आकाश पर राज किया था। अब ये समंदर का जिक्र कर रहा है, यानि अब ये भारतीय नौसेना से पिटना चाह रहा है। ये जानता नहीं है कि भारतीय नौसेना ने अगर हमला किया तो कितना घातक हो सकता है। मुरिदके में, जहां भारत ने मई महीने में स्ट्राइक किए थे, वहां सैफुल्लाह ने कहा कि “2025 वह साल था जब पाकिस्तान आसमान का शहजादा (फिजाओं का शहजादा) बना, अब यह 2026 है। साल खत्म होने से पहले, इंशाअल्लाह, पाकिस्तान समुद्र का शहजादा (समुंदरों का शहजादा) भी बन जाएगा।”

    पाकिस्तानी आतंकियों के भौंकने का सिलसिला जारी
    आपको बता दें कि सैफुल्लाह कसूरी जैसे आतंकी पाकिस्तान की सेना की शह पर काम कर रहे हैं। इसके खुलेआम घुमने और भारत में आतंकी हमले करवाने की धमकी से साफ पता चलता है कि पाकिस्तान की सेना के आतंकियों से कितने गहरे रिश्ते हैं। पिछले दिनों हाफिज सईद के नेतृत्व वाले लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के डिप्टी चीफ सैफुल्लाह कसूरी ने खुले तौर पर माना था, कि उसे पाकिस्तान सेना से उसके कार्यक्रमों में शामिल होने और सैनिकों की अंतिम संस्कार की नमाज पढ़ाने के लिए, लगातार आमंत्रण मिलते रहते हैं। आपको बता दें कि कसूरी को, भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने 22 अप्रैल 2025 को हुए भयानक पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड बताया है। पहलगाम आतंकी हमले के दौरान जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत बैसरन घास के मैदान में 26 हिंदू नागरिकों को उनका धर्म पूछकर मार दिया गया था, जिसके बाद भारत ने मई महीने में ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था।

    कसूरी को साजिद सैफुल्लाह जट्ट या खालिद जैसे दूसरे नामों से भी जाना जाता है। ये खुद ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकी ठिकानों को हुए नुकसान की बात कबूल कर चुका है। लेकिन अब ये फिर से लंबी लंबी फेंकने लगा है। हालांकि इसके बयान को गंभीरता से लेने की जरूरत है, क्योंकि ये लगातार कश्मीर पर जहर उगल रहा है, इसलिए इनकार नहीं किया जा सकता है कि पाकिस्तानी आतंकी, पाकिस्तान की सेना के साथ मिलकर भारत में फिर से कोई आतंकी हमले का प्लान कर रहे हों।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।