• Business
  • पिछले क्रिसमस से 500% तक रिटर्न दे चुके हैं ये 12 शेयर, देखिए पूरी लिस्ट

    नई दिल्ली: पूरी दुनिया में आज क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है और इस मौके पर भारत में भी शेयर बाजार में अवकाश है। पिछले साल क्रिसमस से अब तक बीएसई सेंसेक्स में करीब 9% की बढ़ोतरी हुई है। लेकिन कुछ चुनिंदा शेयरों ने तो कमाल ही कर दिया। इस दौरान 12 शेयरों में


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 25, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: पूरी दुनिया में आज क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है और इस मौके पर भारत में भी शेयर बाजार में अवकाश है। पिछले साल क्रिसमस से अब तक बीएसई सेंसेक्स में करीब 9% की बढ़ोतरी हुई है। लेकिन कुछ चुनिंदा शेयरों ने तो कमाल ही कर दिया। इस दौरान 12 शेयरों में अपने निवेशकों को 100% से लेकर 500% तक का जबरदस्त रिटर्न दिया है। इनमें ऐसी कंपनियां शामिल हैं जिनका मार्केट कैप 3,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है और जिनमें रोजाना कम से कम 5,000 शेयर खरीदे-बेचे जा रहे थे।

    इस लिस्ट में पहले नंबर पर Cupid का शेयर है। पिछले क्रिसमस पर इसकी कीमत 77 रुपये थी जो अब 473 रुपये हो चुकी है। यानी एक साल में इसमें 518 फीसदी तेजी आई है। इसी तरह CIAN Agro Industries & Infrastructure के शेयरों में पिछले एक साल में 181 फीसदी तेजी आई है। इस दौरान इसकी कीमत 519 रुपये से 1,458 रुपये पहुंची है। अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयरों ने पिछले क्रिसमस से अब तक 176 फीसदी रिटर्न दिया है। इस दौरान इसकी कीमत 95 रुपये से बढ़कर 263 रुपये हो चुकी है।

    मुकुल अग्रवाल के पांच शेयरों ने कर दिया मालामाल, उथल-पुथल बाजार में कैसे किया धमाल?

    100% से ज्यादा उछाल

    जीआरएम ओवरसीज का शेयर पिछले एक साल में 161 फीसदी उछला है। पिछले साल क्रिसमस पर इसकी कीमत 63 रुपये थी जो अब 166 रुपये हो चुकी है। ल्यूमैक्स ऑटो टेक्नोलॉजीज का शेयर पिछले क्रिसमस से अब तक 146 फीसदी उछल चुका है। इस दौरान इसने 631 रुपये से 1,551 रुपये तक का सफर तय किया है। लार्सन एंड टुब्रो फाइनेंस में 119 फीसदी तेजी आई है और यह 139 रुपये से 303 रुपये तक पहुंचा है।

    Gabriel India का शेयर पिछले एक साल में 118 फीसदी उछला है। पिछले साल इसकी कीमत 481 रुपये थी जो अब बढ़कर 1,048 रुपये हो गई। Ashapura Minechem की कीमत पिछले क्रिसमस पर 405 रुपये थी जो अब 878 रुपये हो चुकी है। इस दौरान उसकी कीमत में 117% तेजी आई है। Axiscades Technologies का शेयर पिछले एक साल में 114% उछला है। इस दौरान इसकी कीमत 628 रुपये से 1,345 रुपये पहुंची है। टूरिज्म फाइनेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का शेयर पिछले एक साल में 106% और जायसवाल नेको इंडस्ट्रीज का शेयर 101% उछला है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।