एलन डॉनल्ड ने दिया बड़ा बयान?
एलन डॉनल्ड ने एसए20 में शनिवार को पार्ल रॉयल्स और प्रीटोरिया कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच में कोहली को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा, ‘मैंने कुछ सााल पहले कहा था, जब मैं हाशिम आमला के साथ रूम में था। मैंने मेंशन किया अगर कोई बैटर है जो सचिन के नजदीक भी पहुंच सकता है, तो वो विराट है। वह शायद ही वहां पहुंच पाएगा। लेकिन, हाशिम ने मुझे देखा और कहा कि यह आप कैसे कह सकते हैं? उसकी हंगर है। मुझे नहीं लगता मैंने कोई प्लेयर देखा है उनके लेवल की ड्राइव का।’
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं उनकी काफी रिस्पेक्ट करता हूं। मैं ड्रेसिंग रूम में अक्सर उनके बारे में बात करता हूं। खासकर, उनका चैंपियन ट्रेनर बनना। कोई नहीं है जो विराट के जितना हार्ड ट्रेन करता है। वो मशीन हैं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं उन्हें मिस करता हूं। मैं उन्हें टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए देखना मिस करता हूं। यह एबी (एबी डिविलियर्स) की तरह लगता है। आप सोचते हैं कि वह जल्दी रिटायर हो गए। लेकिन, कोई डाउट नहीं है कि हम उन्हें वाइट बॉल क्रिकेट में फिर देखेंगे, खासकर वर्ल्ड कप में बड़ी जल्दी।’













