अगर फोन स्क्रीन पर आ रहा ग्रीन डॉट तो हो रही जासूसी
अगर आपको लग रहा है कि आपके स्मार्टफोन का कैमरा और माइक इस्तेमाल ना होने पर भी एक्टिव रहता है या आपकी ऐप्स आपकी जासूसी करने के लिए इनका इस्तेमाल कर रेह हैं तो सबसे पहले आपको अपनी स्क्रीन पर ऊपर की तरफ राइट कोने में हरे रंग के इंडिकेटर को देखना होगा। अगर हरे कलर का इंडिकेटर दिख रहा है तो इसका मतलब है कि माइक्रोफोन और कैमरा का इस्तेमाल किया जा रहा है।
ऐसे देखें कौन कर रहा उपयोग?
राइट साइड में स्क्रीन पर ऊपर की तरफ अगर ग्रीड लाइट दिखे तो स्क्रीन को नीचे स्वाइप करें और उस इंडिकेटर पर टैप करें। अब आपको पता चल जाएगा कि कौन सा ऐप फोन के कैमरे या माइक का इस्तेमाल कर रहा है। इसे आप ऐप की सेटिंग्स में जाकर परमिशन को मैनेज करके रोक भी सकते हैं।
क्विक सेटिंग्स से भी हो जाएगा काम
अगर आप सेटिंग्स में नहीं जाना चाहते हैं तो अपनी स्क्रीन को ऊपर से नीचे स्वाइप करें। अब आपको कैमरा या माइक्रोफोन का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करें और एक्सेस को डिसेबल कर दें। अगर ये ऑप्शन्स नहीं दिख रहे हैं तो क्विक सेटिंग्स में राइट साइड पर थ्री डॉट आइकन पर क्लिक करें। फिर एडिट में जाएं और कैमरा और माइक्रोफोन को ऐड कर लें।













