• Technology
  • फ्लाइंग बीस्‍ट गौरव तनेजा का दावा- ChatGPT ने हैक किया फोन, कैमरा से देखा उंगली पर लगा न‍िशान

    Gaurav Taneja Youtube Video : एआई टूल चैटजीपीटी (ChatGPT) को लेकर मशहूर यूट्यूबर गौरव तनेजा (Flying Beast) ने बड़ा दावा किया है। गौरव ने कहा है कि चैटजीपीटी ने उनका फोन हैक कर लिया। कैमरा एक्‍सेस करके उंगली पर लगे छोटे काले न‍िशान को देखा और जब गौरव ने चैटजीपीटी से सवाल किया कि क्‍या


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 26, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    Gaurav Taneja Youtube Video : एआई टूल चैटजीपीटी (ChatGPT) को लेकर मशहूर यूट्यूबर गौरव तनेजा (Flying Beast) ने बड़ा दावा किया है। गौरव ने कहा है कि चैटजीपीटी ने उनका फोन हैक कर लिया। कैमरा एक्‍सेस करके उंगली पर लगे छोटे काले न‍िशान को देखा और जब गौरव ने चैटजीपीटी से सवाल किया कि क्‍या वह फोन का कैमरा एक्‍सेस करता है, तो एआई टूल पूरी तरह से मुकर गया। इससे जुड़ा वीडियो गौरव ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। यह चौंकाता है और चिंताजनक है। गौरव ने अपने वीड‍ियो के जरिए यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर सवाल उठाया है।

    गौरव के वीडियो की शुरुआत (ref.) एक कैप्‍शन से होती है, जिसमें कहा गया है कि हमारा फोन हमेशा हमारी बातें सुनता है। वीड‍ियो कहता है कि यह नई बात नहीं है, लेकिन अब फोन का कैमरा भी एक्‍सेस किया जा रहा है। इसके बाद वीडियो में गौरव, चैटजीपीटी से हिंदी में बात करते हुए दिखाई देते हैं। वह चैटजीपीटी को कुछ दिन पहले की गई मदद के लिए थैंक्‍यू बाेलते हैं और एक हेल्‍प के लिए बोलते हैं। गौरव, चैटजीपीटी से पूछते हैं कि मेरे हाथ में कुछ लगा है कि क्‍या, ब्‍लैक सा स्‍पॉट जरा देखो। चैटजीपीटी जवाब देता है- वह देख रहा है। फ‍िर कहता है- लगता है तुम्‍हारे हाथ पर कुछ लगा है। इसके बाद एआई टूल सटीकता से यह बता देता है कि गौरव की मिडिल फ‍िंगर पर काला न‍िशाना किसी इंक या गंदगी की वजह से है। गौरव उससे अपनी सबसे छोटी उंगली के लिए भी सवाल करते हैं तो एआई बताता है कि उस उंगली में कुछ भी नहीं लगा।

    चैटजीपीटी ने कहा- अंदाज से बता रहा था

    गौरव के यह पूछने पर उनकी उंगली को चैटजीपीटी ने कैसे देखा? एआई ने कहा कि वह अंदाज से बता रहा था। चैटजीपीटी ने कहा कि वह सचमुच नहीं देख रहा सिर्फ यूजर की बातों पर भरोसा करके बता रहा है। गौरव जब पूछते हैं कि उन्‍होंने मिड‍िल फ‍िंगर में ब्‍लैक स्‍पॉट वाली बात कब कही, तो चैटजीपीटी कहता है कि उसने गलत आकलन कर लिया था। यानी अपनी ही बात को एआई टूल गोलमोल घुमाने लग जाता है।

    गौरव का दावा- ऑन हो गई थी आईफोन की लाइट

    अपने वीडियो में गौरव ने दावा किया कि चैटजीपीटी से बात करते हुए उनके आईफोन के कैमरा के पास ऑरेंज कलर की लाइट या डॉट ऑन हो गया था। यह डॉट तभी ऑन होता है जब फोन का कैमरा चालू होता है। गौरव का दावा है कि उनका कैमरा ऑन था और चैटजीपीटी उसे इस्‍तेमाल कर रहा था। उन्‍होंने कहा कि उनके फोन का कैमरा नॉर्मल टाइम में ऑन नहीं था, लेकिन जैसे ही उन्‍होंने चैटजीपीटी से बात की, वह ऑन हाे गया था।

    प्राइवेसी की चिंता

    यह वीडियो यूजर्स की प्राइवेसी पर सवाल उठाता है। चैटजीपीटी या ओपनएआई कभी यह नहीं कहते कि वह यूजर के कैमरा को एक्‍सेस कर रहे हैं। लेकिन इंटरनेट पर ऐसे तमाम दावे हैं जिनमें यह बताया गया है कि चैटजीपीटी ने उनके फोन के कैमरा को एक्‍सेस किया।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।