गौरव के वीडियो की शुरुआत (ref.) एक कैप्शन से होती है, जिसमें कहा गया है कि हमारा फोन हमेशा हमारी बातें सुनता है। वीडियो कहता है कि यह नई बात नहीं है, लेकिन अब फोन का कैमरा भी एक्सेस किया जा रहा है। इसके बाद वीडियो में गौरव, चैटजीपीटी से हिंदी में बात करते हुए दिखाई देते हैं। वह चैटजीपीटी को कुछ दिन पहले की गई मदद के लिए थैंक्यू बाेलते हैं और एक हेल्प के लिए बोलते हैं। गौरव, चैटजीपीटी से पूछते हैं कि मेरे हाथ में कुछ लगा है कि क्या, ब्लैक सा स्पॉट जरा देखो। चैटजीपीटी जवाब देता है- वह देख रहा है। फिर कहता है- लगता है तुम्हारे हाथ पर कुछ लगा है। इसके बाद एआई टूल सटीकता से यह बता देता है कि गौरव की मिडिल फिंगर पर काला निशाना किसी इंक या गंदगी की वजह से है। गौरव उससे अपनी सबसे छोटी उंगली के लिए भी सवाल करते हैं तो एआई बताता है कि उस उंगली में कुछ भी नहीं लगा।
चैटजीपीटी ने कहा- अंदाज से बता रहा था
गौरव के यह पूछने पर उनकी उंगली को चैटजीपीटी ने कैसे देखा? एआई ने कहा कि वह अंदाज से बता रहा था। चैटजीपीटी ने कहा कि वह सचमुच नहीं देख रहा सिर्फ यूजर की बातों पर भरोसा करके बता रहा है। गौरव जब पूछते हैं कि उन्होंने मिडिल फिंगर में ब्लैक स्पॉट वाली बात कब कही, तो चैटजीपीटी कहता है कि उसने गलत आकलन कर लिया था। यानी अपनी ही बात को एआई टूल गोलमोल घुमाने लग जाता है।
गौरव का दावा- ऑन हो गई थी आईफोन की लाइट
अपने वीडियो में गौरव ने दावा किया कि चैटजीपीटी से बात करते हुए उनके आईफोन के कैमरा के पास ऑरेंज कलर की लाइट या डॉट ऑन हो गया था। यह डॉट तभी ऑन होता है जब फोन का कैमरा चालू होता है। गौरव का दावा है कि उनका कैमरा ऑन था और चैटजीपीटी उसे इस्तेमाल कर रहा था। उन्होंने कहा कि उनके फोन का कैमरा नॉर्मल टाइम में ऑन नहीं था, लेकिन जैसे ही उन्होंने चैटजीपीटी से बात की, वह ऑन हाे गया था।
प्राइवेसी की चिंता
यह वीडियो यूजर्स की प्राइवेसी पर सवाल उठाता है। चैटजीपीटी या ओपनएआई कभी यह नहीं कहते कि वह यूजर के कैमरा को एक्सेस कर रहे हैं। लेकिन इंटरनेट पर ऐसे तमाम दावे हैं जिनमें यह बताया गया है कि चैटजीपीटी ने उनके फोन के कैमरा को एक्सेस किया।















