बांग्लादेश सरकार ने मांगा है पाकिस्तान से समर्थन
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपनी सरकार के दबाव में टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत नहीं आने का ऐलान किया था। एनडीटीवी की रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि इसके बाद बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार ने पाकिस्तान सरकार से संपर्क किया है। बांग्लादेश सरकार ने पाकिस्तान से टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मुद्दे पर समर्थन मांगा है, जिसके लिए उसे इस्लामाबाद ने पॉजिटिव संकेत दिए हैं।
पाकिस्तानी मीडिया ने की है पुष्टि
रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश सरकार को समर्थन का आश्वासन देने के बाद पाकिस्तान सरकार ने उनके मैच भारत से शिफ्ट करने की मांग को वैध ठहराया है। साथ ही कहा है कि यदि बांग्लादेश का मुद्दा नहीं सुलझता है तो वो भी टी20 वर्ल्ड कप में खेलेगा या नहीं, इस पर दोबारा विचार करेगा। पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट्स जियो सुपर और टेलिकॉमएशिया.नेट ने इसकी पुष्टि की है। पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा है कि वे अपने पड़ोसी की सुरक्षा चिंताओं का सम्मान करते हैं। साथ ही कहा है कि भारत कहीं बीसीबी को इस मुद्दे पर दबाव में ना ले, इसके लिए लगातार हालात की निगरानी कर रहे हैं।
आईसीसी ने दिया है बांग्लादेश को 21 जनवरी तक का समय
एक अन्य रिपोर्ट में बताया गया है कि आईसीसी अधिकारियों ने इस मुद्दे पर शनिवार को बांग्लादेश जाकर वहां के अधिकारियों से बात की है। इस बातचीत में भी बांग्लादेश भारत में नहीं खेलने पर अड़ा रहा है। हालांकि आईसीसी ने अब मैच शिफ्ट करने की कोई स्थिति नहीं होने की जानकारी बांग्लादेश को दे दी है। साथ ही उसे 21 जनवरी तक अपने भारत में खेलने या नहीं खेलने का फैसला करने की डेडलाइन दी है। साथ ही बांग्लादेश को बताया गया है कि इसके बाद आईसीसी बांग्लादेश की जगह दूसरी टीम का नाम घोषित कर देगी। अब तक मिले संकेत से यह तय माना जा रहा है कि बांग्लादेश सरकार इस मुद्दे पर नहीं झुकने का दबाव अपने क्रिकेट बोर्ड पर बनाए हुए है। ऐसा हुआ तो बांग्लादेश का टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होना तय माना जा रहा है।














