मोहम्मद यूनुस ने कहा कि चुनावों को लेकर फेक न्यूज और जानबूझकर भ्रम फैलाने की बाढ़ आ गई है। लेकिन उन्होंने आश्वास्त करते हुए कहा कि अंतरिम सरकार 12 फरवरी को चुनाव कराने और नतीजे घोषित होने के बाद लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को सत्ता सौंपने की अपनी इरादे और वादे पर कायम है। मोहम्मद यूनुस ने कहा कि “कोई कुछ भी कहे, चुनाव 12 फरवरी को ही होंगे, न एक दिन पहले, न एक दिन बाद।” उन्होंने आगे कहा कि “मतदान आजाद, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण होगी और एक त्योहार जैसे माहौल में होगी।”
बांग्लादेश में 12 फरवरी को ही होंगे चुनाव
मोहम्मद यूनुस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि अंतरिम सरकार चुनावों के दौरान पूरी तरह से निष्पक्ष रहेगी। ताकि एक निष्पक्ष प्रशासन और सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए समान अवसर सुनिश्चित होंगे। अमेरिका के पूर्व एक्टिंग अंडर सेक्रेटरी ऑफ स्टेट अल्बर्ट गोम्बिस और पूर्व एम्बेसडर-एट-लार्ज मोर्स टैन अहम चुनावों से पहले बांग्लादेश का दौरा किया है। ये बैठक करीब एक घंटे तक चली, जिसमें मोहम्मद यूनुस और अमेरिकी डिप्लोमेट्स के बीच कई मुद्दों पर बात की गई। इस दौरान आगामी चुनाव, पिछले साल जुलाई में सत्ता परिवर्तन और उसके बाद के हालात, युवा प्रदर्शनकारियों का उदय, जुलाई चार्टर और जनमत संग्रह, वोट को टारगेट करने वाली फेक न्यूज और गलत जानकारी, रोहिंग्या संकट जैसे मामले शामिल थे।
मोहम्मद यूनुस ने कहा कि बांग्लादेश में एक ऐसा लोकतांत्रिक शासन आएगा, जिसमें भविष्य में तानाशाही के लिए कोई जगह नहीं होगी। यूनुस ने कहा कि पूर्व तानाशाह सरकार के समर्थक चुनावों को लेकर भ्रम पैदा करने की कोशिश में फेक न्यूज़ और गलत जानकारी फैला रहे हैं। उन्होंने कहा, “लेकिन लोग सतर्क हैं। वे AI-जनरेटेड गलत जानकारी वाले वीडियो का पता लगा सकते हैं।”













