• International
  • बांग्लादेश में दीपू दास हत्याकांड के बाद एक और दिल दहलाने वाली वारदात, भीड़ ने ली 7 सात साल की आयशा की जान

    ढाका: बांग्लादेश में छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद शुरू हुई हिंसा लगातार जारी है। खासतौर से राजधानी ढाका और दूसरे बड़े शहरों में गुरुवार के बाद से बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ और आगजनी हुई है। खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के नेता का परिवार भी हिंसा का शिकार हुआ


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 21, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    ढाका: बांग्लादेश में छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद शुरू हुई हिंसा लगातार जारी है। खासतौर से राजधानी ढाका और दूसरे बड़े शहरों में गुरुवार के बाद से बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ और आगजनी हुई है। खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के नेता का परिवार भी हिंसा का शिकार हुआ है। बीएनपी नेता की सात साल की बेटी की हिंसा में जलने से मौत हुई है। इस घटना ने ध्यान खींचा है क्योंकि अभी तक शेख हसीना की अवामी लीग के नेताओं पर हमलों का चलन दिखा था।

    डेली स्टार और ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, बीएनपी के नेता बिलाल हुसैन के घर पर हिंसक भीड़ ने शनिवार सुबह हमला किया। तोड़फोड़ के बाद बिलाल के लक्ष्मीपुर स्थित घर में आग लगा दी गई। इस घटना में 7 साल की बच्ची की जलकर मौत हो गई। परिवार के दूसरे सदस्य इस घटना में घायल हैं।

    आग में घिरा परिवार

    डेली स्टार ने बताया कि यह घटना रात के समय हुई। बीएनपी नेता बिलाल के घर के बाहर भीड़ ने परिवार के अंदर होते हुए बाहर से आग लगा दी। बिलाल की मां ने हमले के बारे में बात करते हुए कहा कि बदमाशों ने घर के दरवाजे बंद कर दिए और पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

    लक्ष्मीपुर सदर मॉडल थाना इंचार्ज मोहम्मद वाहिद परवेज ने बताया कि इस घटना में बिलाल की 7 साल की बेटी आयशा अख्तर की बुरी तरह जल जाने की वजह से मौत हो गई। वहीं आयशा की दो बहनें इस घटना के बाद घायल हालत में अस्पताल में एडमिट की गई हैं।

    दो बहनों की हालत गंभीर

    लक्ष्मीपुर फायर सर्विस के रजित कुमार ने अपने बयान में कहा कि उनको एक बच्ची की लाश मिली है। वहीं तीन लोगों को जलने की चोटों के साथ बचाया गया है। बिलाल की दो बेटियां 16 साल की सलमा अख्तर और 14 साल की सामिया अख्तर गंभीर रूप से घायल हुई हैं।

    घर में आग लगाए जाने की घटना में घायल सलमा और सामिया को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई है। डॉक्टरों ने कहा है कि उनका इलाज चल रहा है और कुछ भी कहना अभी जल्दीबादी होगी।

    हिंदू युवक की मॉब लिंचिंग

    बांग्लादेश में गुरुवार को छात्र नेता उस्मान हादी की मौत के बाद हिंसा का ये सिलसिला शुरू हुआ है। उस्मान हादी की मौत पर गुस्साई भीड़ ने ढाका समेत कई शहरों में ऐसी वारदातों को अंजाम दिया है, जो स्थिति की भयावहता को दिखाती हैं।

    गुरुवार को एक हिंदू युवक दीपू दास की भीड़ ने ना सिर्फ हत्या कर दी थी बल्कि उनकी लाश को भी पेड़ से बांधकर जला दिया था। इसके बाद अब छोटी बच्चियों को घर में बंद करते हुए जलाने का मामला सामने आया है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।