• Technology
  • बातें बड़ी-बड़ी! जिस ट्रंप मोबाइल को डंका पीटकर किया था पेश, उसकी लॉन्चिंग का नहीं अता-पता

    Trump Mobile: कुछ समय पहले ट्रंप ऑर्गनाइजेशन ने टेक्नोलॉजी की दुनिया में कदम रखने का फैसला लिया था। दरअसल, ट्रंप ऑर्गनाइजेशन अपनी नई सहायक कंपनी ट्रंप मोबाइल के जरिए एक गोल्डन लग्जरी स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली थी। इसे साल के आखिर तक बाजार में उतारा जाना था। हालांकि फिलहाल यह योजना अटक गई है। फाइनेंशियल


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 31, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    Trump Mobile: कुछ समय पहले ट्रंप ऑर्गनाइजेशन ने टेक्नोलॉजी की दुनिया में कदम रखने का फैसला लिया था। दरअसल, ट्रंप ऑर्गनाइजेशन अपनी नई सहायक कंपनी ट्रंप मोबाइल के जरिए एक गोल्डन लग्जरी स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली थी। इसे साल के आखिर तक बाजार में उतारा जाना था। हालांकि फिलहाल यह योजना अटक गई है। फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक,(REF.) इसके लिए अमेरिकी सरकार के शटडाउन को जिम्मेदार बताया गया है, जिसकी वजह से कंपनी की डिलीवरी शेड्यूल बाधित हो गया। बता दें कि ट्रंप मोबाइल की ओर से आने वाले इस फोन को मार्केट में सबसे लग्जरी और बाकी स्मार्टफोन्स से अलग द‍िखने वाले फोन के तौर पर प्रोजेक्ट किया जा रहा था।

    फोन के साथ आनी थी “द 47 प्लान”

    बता दें कि ट्रंप मोबाइल, ब्रैंड ट्रंप के टेलीकम्युनिकेशन सेक्टर में एंटर होने का एक जरिया था। इसके अलावा कंपनी ने एक “द 47 प्लान” नाम से सर्विस भी शुरू करने वाली थी। इसमें अनलिमिटेड टॉक, टेक्स्ट और डेटा के साथ-साथ रोडसाइड असिस्टेंस और टेलीहेल्थ जैसी सुविधाएं शामिल थीं। पहले कंपनी का लक्ष्य था कि इसे सितंबर तक लॉन्च कर दिया जाए लेकिन अब इसके लॉन्च के बारे में कुछ भी साफ-साफ नहीं कहा जा सकता। गौर करने वाली है कि यह योजना सिर्फ एक स्मार्टफोन बेचने तक सीमित नहीं थी बल्कि इसका मकसद पूरी टेलीकम्युनिकेशन सर्विस को टार्गेट करना था।

    ‘मेड इन अमेरिका’ का वादा

    ट्रंप ऑर्गनाइजेशन की देखरेख करने वाले एरिक ट्रंप ने कहा था कि ये फोन अमेरिका में ही बनाए जाएंगे और इन्हें घरेलू कॉल सेंटर के जरिए सपोर्ट मिलेगा। इस पूरे प्रोजेक्ट को ट्रंप ने एक प्रीमियम प्रोडक्ट देने के साथ-साथ रोजगार देने वाली योजना के तौर पर भी पेश किया था। ट्रंप के मुताबिक यह “मेड इन अमेरिका” की अवधारणा को बढ़ावा देने की कोशिश थी। बता दें कि ट्रंप ऑर्गनाइजेशन का इतिहास रियल एस्टेट, हॉस्पिटैलिटी, गोल्फ कोर्स आदि तक सीमित रहा है।

    नैतिक सवाल और हितों का टकराव

    ट्रंप के मोबाइल फोन लॉन्च करने के प्लान पर एक्सपर्ट्स का कहना है कि ट्रंप परिवार के व्यावसायिक उपक्रम नैतिक सवाल खड़े करते हैं, खासकर जब ट्रंप खुद राष्ट्रपति हैं। ट्रंप की इस योजना को लेकर ऐसे सवाल भी उठे हैं कि क्या सार्वजनिक नीति को निजी व्यावसायिक हितों के लाभ के लिए बनाया जा रहा है? फिलहाल ट्रंप मोबाइल के गोल्ड स्मार्टफोन के लॉन्च में देरी एक बड़ा झटका है। आने वाले समय में देखना होगा कि ट्रंप मोबाइल कब तक इस फोन को लॉन्च करने का विचार करती है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।