• Entertainment
  • बाप की उम्र के अधेड़ आदमी से प्‍यार, OTT पर रिलीज हो रही है मजेदार रोमांटिक कॉमेडी फिल्‍म

    बाप की उम्र का अधेड़ और अमीर आदमी, एक नए जमाने की चुलबुली लड़की। दोनों का इश्‍क, शादी की प्‍लानिंग और इस चक्‍कर में मची अफरा-तफरी। अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह स्टारर ‘दे दे प्यार दे 2’ सिनेमाघरों में बीते महीने 14 नवंबर 2025 को रिलीज हुई थी। 150 करोड़ के बजट में बनी


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 24, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    बाप की उम्र का अधेड़ और अमीर आदमी, एक नए जमाने की चुलबुली लड़की। दोनों का इश्‍क, शादी की प्‍लानिंग और इस चक्‍कर में मची अफरा-तफरी। अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह स्टारर ‘दे दे प्यार दे 2’ सिनेमाघरों में बीते महीने 14 नवंबर 2025 को रिलीज हुई थी। 150 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर भले ही 74.21 करोड़ रुपये की कमाई की, लेकिन इसने दर्शकों को थ‍िएटर्स में हंसाया जरूर। अब यह फिल्‍म OTT पर रिलीज हो रही है। आइए जानते हैं कि आप इसे घर बैठे कब और कहां देख सकते हैं।

    ‘दे दे प्‍यार दे 2’ साल 2019 की पॉपुलर हिट रोमांटिक कॉमेडी फिल्‍म ‘दे दे प्‍यार दे’ का सीक्वल है। अंशुल शर्मा के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म की कहानी तरुण जैन और ‘प्‍यार का पंचनामा’ फेम लव रंजन ने लिखी है। यह लंदन में बसे आशीष चावला और उसकी गर्लफ्रेंड आयशा चौधरी की लव स्‍टोरी को आगे बढ़ाती है। पिछली फिल्‍म में हमने देखा था कि आशीष अपनी गर्लफ्रेंड को अपनी एक्‍स वाइफ और बच्‍चों से मिलवाता है। इस बार आयशा अपने मम्‍मी-पापा से मिलवाने आशीष को ले जाती है।

    ‘दे दे प्‍यार दे 2’ की कहानी

    दे दे प्‍यार दे 2‘ कहानी वहीं से शुरू होती है, जहां पिछली वाली खत्‍म हुई थी। 51 साल का आशीष (अजय देवगन) और 27 साल की आयशा (रकुल प्रीत सिंह) अब शादी करना चाहते हैं। लंदन में आशीष ने नया और बड़ा घर भी खरीद लिया है। आयशा अपने परिवार से मिलवाने आशीष को लेकर इंडिया आती है। वह अपने पिता राकेश (आर माधवन) और मां अंजू (गौतमी कपूर) से आशीष की उम्र छ‍िपाती है। वैसे मम्‍मी-पापा ओपन माइंडेड होने का दावा करते हैं, लेकिन जब उनकी ही उम्र का आशीष सामने आता है, तो जाहिर तौर पर उन्‍हें झटका लगता है।

    कहानी में ‘साजिश’ से आता है ट्व‍िस्‍ट

    कहानी में ट्व‍िस्‍ट तब आता है, जब आयशा के पिता अंदरखाने आशीष से बेटी को अलग करने की साजिश रचते हैं। वह इसके लिए अपने दोस्‍त के बेटे आदित्‍य (मीजान जाफरी) का सहारा लेते हैं, जो आयशा के बचपन का दोस्‍त है। राकेश चाहता है कि आदित्‍य और आयशा में प्‍यार हो जाए, ताकि आशीष ने परिवार का पीछा छूटे। लेकिन इस चक्‍कर में कहानी में अलग ही अफरा-तफरी मच जाती है। आदित्‍य और आयशा की शादी भी तय हो जाती है, लेकिन क्‍या राकेश का प्‍लान कामयाब पाता है? आशीष क्‍या करने वाला है? यह सब जानने के लिए आपको फिल्‍म देखनी होगी।

    ‘दे दे प्‍यार दे 2’ OTT रिलीज डेट

    बाल दिवस के मौके पर 14 नवंबर को यह फिल्‍म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। अब ‘दे दे प्यार दे 2’ अगले महीने 9 जनवरी, 2026 को OTT पर स्ट्रीमिंग की तैयारी कर रही है। यह फिल्‍म आप Netflix पर देख सकते हैं। हालांकि, अभी इसकी आध‍िकारिक घोषणा नहीं हुई है।

    ‘दे दे प्‍यार दे 2’ का ट्रेलर

    ‘दे दे प्यार दे 2’ की कास्‍ट

    ‘दे दे प्यार दे 2’ कई पुराने और नए चेहरे शामिल हैं। इसमें अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के साथ आर माधवन, गौतमी कपूर, मीजान जाफरी और जावेद जाफरी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इनके अलावा इश‍िता दत्ता, तरुण गहलोत, संजीव सेठ भी हैं। हमें पिछली फिल्‍म से तब्‍बू की झलक भी देखने को मिलती है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।