शिव ठाकरे ने 12 जनवरी 2026 की सुबह इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वो दूल्हा लग रहे हैं। उनके साथ में एक लड़की भी है, जिसकी पीठ दिख रही है। बैकग्राउंड में रिश्तेदार और वेन्यु की सजावट दिख रही है। शिव और लड़की को देखकर ऐसा लग रहा है कि मराठी रीति-रिवाज से इनकी शादी हुई है। ऊपर से उन्होंने कैप्शन में लिखा है- फाइनली।
शिव ठाकरे ने शेयर की शादी की फोटो!
भारती सिंह ने पूछा- ये कब हुआ?
शिव ने जैसे ही ये फोटो शेयर की, बधाई देने वालों का तांता लग गया। भारती सिंह ने लिखा- ‘ये कब हुआ भाई। बधाई।’ भारती के अलावा अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन, आकांक्षा पुरी, ऐश्वर्या शर्मा, जेमी लिवर सहित कई सितारों ने बधाई दी है।
यूजर्स ने कहा- शूटिंग का है ना!
हालांकि, कुछ यूजर्स सवाल भी पूछ रहे हैं। एक ने कहा, ‘ये असली है या शूटिंग है?’ दूसरे ने कहा, ‘ये शूटिंग का है।’ एक और ने कहा, ‘अप्रैल आने में टाइम है। फूल (बेवकूफ) अभी से बना रहे हो।’ एक और ने कहा, ‘ये किसी प्रोजेक्ट का है ना।’
शिव ठाकरे की फैमिली
शिव ठाकरे का पूरा नाम शिव मनोहरराव उत्तमराो झिंगुजी गणूजी ठाकरे है। 1989 में अमरावती, महाराष्ट्र में जन्में शिव पेशे से टीवी रिएलिटी स्टार, डांसर, कोरियोग्राफर और बिजनेसमैन हैं। उनके पिता पान की दुकान पर काम करते थे। शिव ने भी परिवार का साथ देने के लिए दूध के पैकेट और अखबार बेचे। बाद में इंडस्ट्री में कदम रखा। वो एमटीवी रोडीज राइजिंग (2017) के सेमीफाइनल तक पहुंचे थे। फिर ‘बिग बॉस मराठी सीजन 2’ जीता था। इसके बाद ‘बिग बॉस 16’ के फर्स्ट रनरअप रहे। इसके बाद 2023 में ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में हिस्सा लिया था।
शिव ठाकरे का बिजनेस
शिव ने मुंबई में चाय-स्नैक्स का रेस्टोरेंट खोला है। ‘बी.रियल’ नाम से डिओडोरेंट ब्रांड भी लॉन्च किया है। वो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और उनके 2.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं।














