तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, ‘राधेश्याम की दिव्य कृपा से, हमें 1 दिसंबर, 2025 को एक बेटे का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। हमारा हृदय कृतज्ञता और आनंद से भर गया है। सूर्य फिर से उदय हुआ है, हमारे जीवन में प्रकाश, आशा और नई शुरुआत लेकर आया है।’ ‘तेरी मिट्टी’ के हिट सिंगर ने अपने नवजात बच्चे का नाम भी बताया। इसके साथ ही, कपल ने अपने पोस्ट में नाम का अर्थ भी समझाया।
बी प्राक के बच्चे का खूबसूरत नाम
B Praak ने प्यार से उसका नाम द्विज बच्चन रखा। तस्वीर के कैप्शन में लिखा था, ‘द्विज बच्चन। पुनर्जन्म – एक आध्यात्मिक पुनर्जन्म। वहीं, पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, ‘सब राधे राधे हैं। जय श्री कृष्ण।’
फैंस ले आए प्यार की बाढ़
देखते ही देखते, इंटरनेट यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में बधाई भरे मैसेजेस की बाढ़ ला दी। उन्होंने पोस्ट पर दिल और आग वाले इमोजी भी डाले।
बी प्राक का असली नाम क्या है?
बी प्राक, जिनका असली नाम प्रतीक बच्चन है और उनकी पत्नी मीरा बच्चन पंजाबी संगीत जगत में काफी फेमस हैं। इस कपल ने 2019 में शादी की थी। 2020 में उन्हें पहला बेटा हुआ।
तीन साल पहले खो दिया था दूसरा बेटा
2022 में उन्होंने अपने दूसरे बेटे के जन्म के कुछ समय बाद ही निधन की खबर दी। बी प्राक ने लिखा था, ‘बड़े दुख के साथ हमें यह सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे नवजात बच्चे का जन्म के समय ही देहांत हो गया है। माता-पिता के रूप में यह हमारे लिए सबसे दर्दनाक समय है। हम सभी डॉक्टरों और स्टाफ के अथक प्रयासों और सहयोग के लिए उनका आभार जताते हैं। हम सभी इस दुखद घड़ी में स्तब्ध हैं और आपसे निवेदन है कि कृपया इस समय हमें एकांत का ध्यान रखने दें। मीरा और बी प्राक।’














