• National
  • बीजेपी के लिए बांग्लादेश और घुसपैठिए होगा असम चुनाव का बड़ा मुद्दा, 26-27 दिसंबर को होगी मीटिंग

    नई दिल्ली: असम विधानसभा चुनाव में बीजेपी बांग्लादेश और बांग्लादेशी घसुपैठियों को बड़ा मुद्दा बनाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम दौरे के दौरान इसके साफ संकेत दिए ही साथ ही असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वसरमा लगातार घुसपैठियों के मुद्दे की बात कर रहे हैं। असम बीजेपी 26 और 27 दिसंबर को अहम मीटिंग भी करेगी


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk दिसम्बर 22, 2025
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    नई दिल्ली: असम विधानसभा चुनाव में बीजेपी बांग्लादेश और बांग्लादेशी घसुपैठियों को बड़ा मुद्दा बनाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम दौरे के दौरान इसके साफ संकेत दिए ही साथ ही असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वसरमा लगातार घुसपैठियों के मुद्दे की बात कर रहे हैं। असम बीजेपी 26 और 27 दिसंबर को अहम मीटिंग भी करेगी जिसमें चुनाव को लेकर मुद्दों और रणनीति पर बात होगी। असम में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।
    इस हफ्ते होने वाली मीटिंग में पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के सीनियर नेता भी हिस्सा लेंगे।

    असम बीजेपी पहले ही राज्य में आउटरीच प्रोग्राम चला रही है। इसमें राज्य सरकार के कामों के साथ ही केंद्र सरकार के कामों के बारे में भी लोगों के बताया जा रहा है। असम बीजेपी नेता के मुताबिक अगले हफ्ते गृह मंत्री अमित शाह भी असम आ सकते हैं। पहले पीएम और फिर गृह मंत्री के विजिट के जरिए असम के लोगों को ये संदेश दिया जा रहा है केंद्र सरकार के लिए असम अहम है और लगातार केंद्र सरकार असम के विकास के लिए काम कर रही है।

    असम बीजेपी के एक नेता ने बताई अंदर की बात

    असम बीजेपी के एक नेता ने कहा कि हमारी रणनीति है कि हम विकास के साथ ही असम की अस्मिता पर भी बात करेंगे। उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठिए एक बड़ा मुद्दा है और ये लोगों की भावनाओं से भी जुड़ा है। क्या घुसपैठिए बीजेपी के लिए अहम मुद्दा होगा, ये पूछने पर उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है। असम के मुख्यमंत्री लगातार बांग्लादेश और घुसपैठियों की बात कर रहे हैं।

    सीएम हिमंत बिस्वसरमा खुद हैं एक्टिव

    सोमवार को हिमंत बिस्वसरमा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि ‘असम सतर्क है।असम में बांग्लादेशी घुसपैठिए बस रहे हैं और बांग्लादेश में हिंदुओं की दिनदहाड़े हत्या हो रही है। घुसपैठियों को बाहर निकालने का अभियान जारी रहेगा!’। उन्होंने कहा कि हमने देखा कि किस तरह बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है और उन्हें जिंदा जलाया जा रहा है।

    वहां जो लोग पावर में हैं वे अपनी मंशा जाहिर कर रहे हैं कि वे नॉर्थ ईस्ट रीजन को अपने कंट्रोल में लाना चाहते हैं। हम लगातार नजर बनाए हुए हैं। असम में भी ऐसे लोगों की बड़ी संख्या है जो अलग अलग वक्त में बांग्लादेश से यहां आए हैं, इसलिए हमें पूरे मसले पर पैनी निगाह रखनी है और सतर्क रहना है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।