आईसीसी ने दी पाकिस्तान को चेतावनी
हालांकि, मोहसिन नकवी के इस बयान से आईसीसी नाराज हो गया है। ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ICC ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है। ICC ने पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है, जिसमें एशिया कप से भी बैन किया जा सकता है। सूत्रों ने बताया कि अगर पाकिस्तान भी विश्व कप से हट जाता है, तो ICC उस पर कई तरह के प्रतिबंध लगा सकता है। इसमें किसी भी अंतर्राष्ट्रीय टीम के साथ द्विपक्षीय सीरीज न खेलना, पाकिस्तान सुपर लीग ( PSL ) में विदेशी खिलाड़ियों को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) न देना और एशिया कप में हिस्सा न लेने देना शामिल है।
एक सूत्र ने कहा, ‘अगर पाकिस्तान भी टी20 विश्व कप न खेलने का फैसला करता है, तो ICC प्रतिबंध लगाएगा, जिसमें किसी भी अंतर्राष्ट्रीय टीम के साथ कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं होगी, PSL में विदेशी खिलाड़ियों को NOC नहीं मिलेगा, और एशिया कप में भाग नहीं ले पाएंगे।’
मोहसिन नकवी का विवादित बयान
इससे पहले, मोहसिन नकवी ने बांग्लादेश के साथ हुए बर्ताव को अन्याय बताया था और ICC पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान के विश्व कप में खेलने या न खेलने का अंतिम फैसला सरकार ही लेगी। नकवी ने पत्रकारों से कहा, ‘बांग्लादेश के साथ गलत हुआ है। एक देश जब चाहे कोई भी फैसला ले सकता है, लेकिन दूसरे के लिए ऐसा नहीं है। बांग्लादेश एक महत्वपूर्ण सदस्य है और उसके साथ ऐसा अन्याय नहीं होना चाहिए।’
PCB चेयरमैन ने यह भी सवाल उठाया कि वैश्विक संस्था ऐसे फैसले कैसे लेती है। उन्होंने आरोप लगाया कि कोई एक देश अनुचित दबाव डाल रहा है। नकवी ने पूछा, ‘एक देश शर्तें तय कर रहा है। जब ICC ने पाकिस्तान और भारत के वेन्यू (मैदान) अपने फायदे के लिए बदले थे, तो बांग्लादेश के लिए ऐसा क्यों नहीं किया गया?’














