आमिर खान प्रोडक्शन्स में बनी ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ करीब 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। इसमें वीर दास, मिथिला पालकर, मोना सिंह, इमरान खान और आमिर खान हैं। ये वीर की डायरेक्शन्ल डेब्यू मूवी भी है। इसने पहले दिन भारत में 1.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था। और इसकी ऑक्यूपेंसी 9.57% दर्ज की गई थी।
‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ कलेक्शन डे 2
अब Sacnik के मुताबिक, इसने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। और इसकी ऑक्यूपेंसी 12.73% दर्ज की गई है। इसकी कुल कमाई 2.75 करोड़ रुपये हो गई है। जो कि निराशाजनक है।
‘राहु केतु’ बॉक्स ऑफिस डे 2
वहीं, वरुण धर्मा और पुलकित सम्राट स्टारर ‘राहु केतु’ भी करीब 20-25 करोड़ में बनकर तैयार हुई है। इसमें शालिनी पांडे, पीयुष मिश्रा और चंकी पांडे भी अहम भूमिका में हैं। कॉमेडी जॉनर की इस मूवी ने पहले दिन सिर्फ 1 करोड़ रुपये कमाए थे और दूसरे दिन थोड़ी कमाई बढ़ी तो वह 1.60 करोड़ रुपये दर्ज किए गए। हालांकि इसने दूसर दिन आमिर की मूवी को पछाड़ा है लेकिन कुल कमाई में पीछे हैं, जो कि 2.60 करोड़ रुपये है।
‘धुरंधर’ के आगे ‘राहु केतु’ और ‘हैप्पु पटेल’ पस्त
दोनों फिल्मों के शुरुआती दो दिन खराब रहे क्योंकि इनके सामने अभी भी ‘धुरंधर’ खड़ी है। जिसने इन दोनों के मुकाबले 17 जनवरी को डबल कलेक्शन किया। उसने करीब 3 करोड़ रुपये कमाए थे, जितनी इन दोनों कि कुल कमाई भी नहीं है। हालांकि 18 जनवरी को रविवार है। लोगों की छुट्टी है तो शायद इसका फायदा दोनों फिल्मों को मिल जाए।
वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट की जोड़ी फुस्स?
वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट की फिल्म ‘फुकरे 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर 95.95 करोड़ रुपये कमाए थे। जबकि ‘फुकरे रिटर्न्स’ ने 80.16 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। ऐसे में दोनों की जोड़ी एक बार फिर से कमाल दिखा पाएगी या नहीं, ये तो आने वाला समय बताएगा। उधर आमिर खान के भी तारे गर्दिश में हैं। उनकी पिछली कुछ फिल्में चल नहीं रहीं। ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने कुल 58.73 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया है। और फ्लॉप रही है। वहीं, ‘सितारे जमीन पर’ 165.67 करोड़ कमाकर हिट साबित हुई थी। लेकिन ‘दंगल’ जैसा इतिहास किसी ने नहीं रचा।














