• Entertainment
  • ‘बॉर्डर 2’ का तीसरा गाना ‘जाते हुए लम्हों’ रिलीज, सनी देओल के फैंस को झटका, बोले- ये खराब नहीं करना था

    ‘बॉर्डर 2’ फिल्म से जब ‘घर कब आओगे’ गाना रिलीज हुआ था, तो लोग चहक उठे थे। और अब इसका अगला गाना भी आ गया है और सिंगर विशाल मिश्रा ने इसमें अलग ही तड़का डाला है। ‘बॉर्डर 2’ का नया गाना ‘जाते हुए लम्हों’ का ऑडियो रिलीज हो गया है। यह गाना ‘बॉर्डर’ की


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 12, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    ‘बॉर्डर 2’ फिल्म से जब ‘घर कब आओगे’ गाना रिलीज हुआ था, तो लोग चहक उठे थे। और अब इसका अगला गाना भी आ गया है और सिंगर विशाल मिश्रा ने इसमें अलग ही तड़का डाला है। ‘बॉर्डर 2’ का नया गाना ‘जाते हुए लम्हों’ का ऑडियो रिलीज हो गया है। यह गाना ‘बॉर्डर’ की सबसे पसंद की जाने वाली धुनों में से एक था, और अब विशाल मिश्रा की आवाज में इसे सुनकर उनके फैंस इमोशनल हो गए हैं। लेकिन वहीं, ओरिजिनल गाने को लेकर तुलना भी किया गया है और इसे कुछ खास प्यार नहीं मिल पाया।

    वीडियो शेयर करते हुए विशाल मिश्रा ने लिखा, ‘आपके सामने आपका गाना गाना और आपका आशीर्वाद पाना मेरा सौभाग्य है। ये पल हमेशा मेरे साथ रहेंगे सर @रूप कुमार राठौड़। #जाते हुए लम्होंका हमारा वर्जन, मिथुन, मैं और #Border2 की पूरी टीम, आपको, @Javedakhtarjadu सर और @The_AnuMalik जी को समर्पित करते हैं। #JaateHueLamhon कल रिलीज होगा।’ और सोमवार को ये गाना रिलीज भी हो गया।

    ‘जाते हुए लम्हों’ पर क्या बोली जनता!

    विशाल के इस पोस्ट पर लोगों ने खुलकर प्यार बरसाया है। जहां कई लोगों ने दोनों सिंगर्ल के बीच की जुगलबंदी की तारीफ की, वहीं कुछ लोगों ने एक क्लासिक गाने को दोबारा गाने की जरूरत पर सवाल उठाया। एक यूजर ने लिखा, ‘दिग्गज रूप कुमार राठौड़ इस नए कलाकार की इतनी खूबसूरती से गाने के लिए तारीफ कर रहे हैं और कमेंट पढ़ने के बाद मुझे समझ नहीं आ रहा कि लोग उनसे नफरत क्यों कर रहे हैं? जब वे खुद मानते हैं कि विशाल सही कर रहे हैं तो हमें भी खुश होना चाहिए।’

    लोगों को पसंद नहीं आया ‘जाते हुए लम्हों’

    वहीं, गाना रिलीज होने के बाद कुछ लोगों ने इसके ओरिजिनल वर्जन से तुलना की और कहा कि इसे दोबारा नहीं बनाना चाहिए था। एक फैन ने कहा- गाने की वोट लगा दी। एक ने लिखा- रूप कुमार राठौड़ की याद आ गई। एक ने कहा- सारे गाने कॉपी क्यों कर रहे हो। कुछ तो ओरिजिनल रहने दो। एक यूजर बोला- बॉलीवुड खत्म हो चुका है। फिर से बॉर्डर ही बना देते इससे अच्छा।

    ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज डेट

    बता दें कि ‘बॉर्डर 2‘ गणतंत्र दिवस के ठीक पहले 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। एक और भव्य लॉन्च के साथ, दर्शक यह देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि मेकर्स एक बार फिर खुद को कैसे बेहतर साबित करेंगे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।