इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल ने अपनी दोनों बहनों ईशा देओल और अहाना देओल को थामा हुआ है और पपाराजी के सामने पोज दे रहे हैं। इसके बाद वो दोनों बहनों को वापस भेज देते हैं और सोलो क्लिक कराने लगते हैं। इस वीडियो को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं।
सनी देओल, ईशा और अहाना का वीडियो
यूजर्स के रिएक्शन
एक फैन ने कहा, ‘प्राउड सनी पाजी, ग्रेटेस्ट हार्ट।’ दूसरे ने कहा, ‘इन्हें साथ देखकर बहुत खुशी हो रही है।’ एक यूजर ने सवाल किया, ‘जब हेमा जी और उनकी बेटियों को प्रार्थना सभा से अलग-थलग कर दिया गया, तो यह भावना कहां चली गई थी?’ तीसरे फैन ने कहा, ‘देओल भाई बहन साथ साथ।’ अन्य ने बोला, ‘पिता की जगह बड़े भाई की जिम्मेदारी।’
धर्मेंद्र की अलग-अलग प्रार्थना सभा
मालूम हो कि 24 नवंबर 2025 को धर्मेंद्र का निधन हो गया था। इसके बाद उनकी पहली बीवी प्रकाश कौर के परिवार ने मुंबई में प्रार्थना सभा आयोजित की, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां नजर आईं। वहीं हेमा मालिनी ने भी प्रेयर मीट का आयोजन किया, लेकिन इंडस्ट्री नदारद थी। फिर उन्होंने दिल्ली में भी बेटियों के साथ प्रेयर मीट की थी और अपने पति को याद किया था।














