• Entertainment
  • ‘बॉर्डर 2’ में जैकी श्रॉफ और तब्बू को क्यों नहीं मिली जगह, डायरेक्टर अनुराग सिंह ने दिया दो टूक जवाब

    एक तरफ जहां अब सिनेमाघरों में फिल्म ‘धुरंधर’ का अंत होता दिख रहा वहीं सनी देओल स्टारर ‘बॉर्डर 2’ की दहाड़ खूब सुनाई दे रही है। जब बात फिल्मों के सीक्वल की होती है तो दर्शकों की उम्मीदें हमेशा बहुत ज्यादा होती हैं। अब अगर बात 1997 की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ की हो तो सनी


    Azad Hind Desk अवतार
    By Azad Hind Desk जनवरी 26, 2026
    Views
    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement
    एक तरफ जहां अब सिनेमाघरों में फिल्म ‘धुरंधर’ का अंत होता दिख रहा वहीं सनी देओल स्टारर ‘बॉर्डर 2’ की दहाड़ खूब सुनाई दे रही है। जब बात फिल्मों के सीक्वल की होती है तो दर्शकों की उम्मीदें हमेशा बहुत ज्यादा होती हैं। अब अगर बात 1997 की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ की हो तो सनी देओल, जैकी श्रॉफ और तब्बू जैसे कलाकारों ने उस फिल्म को खास बनाया था, लेकिन ‘बॉर्डर 2’ में जैकी श्रॉफ और तब्बू की कमी दर्शकों ने महसूस की। लोगों ने सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए दोनों को फिल्म में शामिल न करने को लेकर कई सवाल किए। अब इन सभी सवालों का जवाब फिल्म निर्देशक अनुराग सिंह ने दिया।

    आईएएनएस से बात करते हुए ‘बॉर्डर 2’ के निर्देशक अनुराग सिंह ने कहा, ‘किसी भी फिल्म की कास्टिंग भावनाओं या पुराने जुड़ाव के आधार पर नहीं, बल्कि कहानी की जरूरत के अनुसार होती है। फिल्म बनाते वक्त सबसे पहले कहानी पर ध्यान दिया जाता है, न कि इस बात पर कि इसपर कि किस एक्टर को दोबारा लिया जाए। कहानी जिस तरह के किरदार मांगती है, कलाकारों का सिलेक्शन उसी हिसाब से किया जाता है।’

    ‘निर्देशक यह सोचकर स्क्रिप्ट नहीं लिखता कि उसे किसी खास एक्टर को ही लेना है’

    अनुराग सिंह ने कहा, ‘कोई भी निर्देशक यह सोचकर स्क्रिप्ट नहीं लिखता कि उसे किसी खास एक्टर को ही लेना है। पहले एक ऐसी कहानी लिखी जाती है जो सच्ची लगे और दिल को छुए। उसके बाद यह सोचा जाता है कि उस किरदार को कौन सा कलाकार अच्छे से निभा पाएगा। कई बार ऐसा भी होता है कि किरदार लिखते समय किसी एक्टर का चेहरा अपने आप दिमाग में आ जाता है, लेकिन यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया होती है, दबाव में लिया गया फैसला नहीं है।’

    अगर ‘बॉर्डर’ बनाई जा रही है, तो उसमें सनी देओल का होना जरूरी

    सनी देओल को लेकर अनुराग सिंह ने कहा, ‘बॉर्डर फ्रेंचाइजी को अगर किसी चेहरे से सबसे ज्यादा पहचाना जाता है, तो वह सनी देओल हैं। ‘बॉर्डर’ नाम आते ही दर्शकों के मन में सनी देओल की छवि उभर आती है। इसलिए अगर ‘बॉर्डर’ बनाई जा रही है, तो उसमें सनी देओल का होना जरूरी है। यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि सनी देओल और निर्देशक जेपी दत्ता की पहचान बन चुकी है।’

    फिल्म में कलाकारों के चयन पर बोले अनुराग सिंह

    अनुराग सिंह ने कहा, ‘रचनात्मकता पर जोर डालकर किसी एक्टर को कहानी में फिट नहीं किया जा सकता। कुछ फिल्मों में यह संभव हो सकता है, लेकिन ‘बॉर्डर 2′ जैसी गंभीर और भावनात्मक फिल्म में ऐसा करना सही नहीं होता। अगर कहानी किसी और दिशा में जा रही है, तो कलाकारों का चयन भी उसी रास्ते पर चलता।’

    किसी कलाकार को शामिल न करने का मतलब यह नहीं

    निर्देशक ने कहा, ‘पूरी स्क्रिप्ट, किरदारों की गहराई और कहानी की मांग को देखकर मुझे लगा कि जो कास्ट चुनी गई है, वही इस फिल्म के लिए सबसे सही है। इसलिए उसी फैसले के साथ आगे बढ़ा गया। किसी कलाकार को शामिल न करने का मतलब यह नहीं कि उनके काम या योगदान को कम आंका गया है।’

    नई पीढ़ी के कलाकारों को अहम जिम्मेदारी

    ‘बॉर्डर 2’ में इस बार नई पीढ़ी के कलाकारों को अहम जिम्मेदारी दी गई है। फिल्म में वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ जैसे कलाकार सेना के जवानों के किरदार में नजर आ रहे हैं। वहीं मोना सिंह, सोनम बाजवा, मेधा राणा और अन्या सिंह जैसी अभिनेत्रियां हैं। यह फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    हर महीने  ₹199 का सहयोग देकर आज़ाद हिन्द न्यूज़ को जीवंत रखें। जब हम आज़ाद हैं, तो हमारी आवाज़ भी मुक्त और बुलंद रहती है। साथी बनें और हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा दें। सदस्यता के लिए “Support Us” बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।