अब वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर वायरल रहे अपनी इसी स्माइल पर रिएक्ट किया है। उन्होंने न केवल अपने ऊपर चल रहे मीम्स पर मजेदार रिएक्शन दिया है बल्कि वो वीडियो में सिंगर विशाल मिश्रा को भी वो टेढ़ी स्माइल देना सिखाते नजर आ रहे हैं।
‘बॉर्डर 2’ के प्रमोशन के दौरान लाइव आए वरुण धवन
वरुण बुधवार तो 14 जनवरी, 2026 को फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के प्रमोशन के लिए कारवार नौसेना बेस पहुंचे और इसी दौरान वो सोशल मीडिया पर लाइव भी आए। इस दौरान उनके साथ विशाल मिश्रा भी दिखे।
वरुण ने विशाल मिश्रा को सिखाया कैसे करें उनकी तरह स्माइल
वीडियो में वरुण धवन विशाल की ओर देखते हुए कहते हैं, ‘मुझे पता है मेरी स्माइल ट्रेंड कर रही है।’ इसके बाद वरुण विशाल मिश्रा को भी सिखाते दिख रहे हैं कि वो उनकी तरह कैसे स्माइल कर सकते हैं। हालांकि विशाल कहते हैं कि नहीं, मैं ये नहीं कर सकता। ‘बॉर्डर 2’ के एक्टर ने उनकी तरह स्माइल देने के लिए एक-एक स्टेप बताया है। वो कहते दिख रहे हैं, ‘पहले पूरा स्माइल करो और अभी एक को गिरा दो आधा।’ विशाल उनकी कही बातों को फॉलो करते हैं और फिर जो चेहरा बनता है उसे देखकर दोनों जोर से हंस पड़ते हैं। वरुण कहते हैं- मैं बहुत खुश हूं कि पूरा हिंदुस्तान स्माइल कर रहा है मेरे साथ।
‘बॉर्डर 2’ में वरुण धवन का रोल
बता दें कि अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म में वरुण धवन के साथ सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म में वरुण धवन ने 3 ग्रेनेडियर्स के मेजर होशियार सिंह दहिया का रोल निभाया है। मेजर होशियार सिंह को युद्ध के दौरान उनकी वीरता के लिए परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था।














